टिफिन बम सहित भारी विस्फोटक बरामद, आईईडी प्लांट करने की फिराक में थे, 6 माओवादी धराए

कोंटा। कोंटा और भेज्जी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। माओवादी विरोधी अभियान के तहत चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन में दो इनामी सहित कुल छह माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक पर ₹2 लाख और एक पर ₹1 लाख का इनाम घोषित था। गिरफ्तार किए गए दो मुख्य माओवादी वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान बण्डा मतदान केन्द्र में सुरक्षाबलों पर फायरिंग की घटना में शामिल थे। इसके साथ ही, वर्ष 2024 में गंगराजपाड़ गांव के आम नागरिक ताती बुधरा की निर्मम हत्या में भी इनकी संलिप्तता पाई गई है।
ये हैं गिरफ्तार इनामी माओवादी
1. कुंजाम मुका, पिता स्व. कुंजाम जोगा (उम्र 37), निवासी ग्राम पीलावाया थाना कोंटा। कोन्टा एरिया कमेटी अंतर्गत मेहता आरपी जनताना सरकार अध्यक्ष, इनामी ₹1 लाख।
2. माड़वी मुया, पिता माड़वी केशा (उम्र 30), निवासी पीलावाया थाना भेज्जी। कोन्टा एरिया कमेटी अंतर्गत मेहता आरपीसी मिलिशिया कमांडर, इनामी ₹2 लाख।
इन दोनों के विरुद्ध थाना कोंटा में आपराधिक प्रकरण क्रमांक 37/2023 और 28/2024 दर्ज हैं। इनमें भारतीय दंड संहिता, आर्म्स एक्ट और छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की गंभीर धाराएँ शामिल हैं।
दो दिन से कर रहे थे रेकी, चार और माओवादी भी चढ़े हत्थे
उधर, भेज्जी थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चार संदिग्ध युवक इन्जरम-भेज्जी मुख्य मार्ग पर बीते दो दिनों से रेकी कर रहे हैं। कोंटा और भेज्जी थानों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एटेगट्टा और गोरखा के बीच से चारों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार माओवादियों के नाम
1. माड़वी सुक्का, पिता कोसा (35), वीराभट्टी थाना भेज्जी – जनताना सरकार सदस्य
2. 2. सोड़ी चंदरू, पिता सोड़ी पोज्जा (28), वीराभट्टी थाना भेज्जी – जनताना सरकार सदस्य
3. मुचाकी लखमा, पिता मुचाकी हड़मा (27), नीलामड़गू थाना भेज्जी – डी.ए.के.एम.एस. सदस्य
4. सोड़ी देवा, पिता सिंगा (24), नीलामड़गू थाना भेज्जी – जनताना सरकार सदस्य
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे कोत्ताचेरू व गोरखा के जंगल में आईईडी प्लांट करने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस गश्त के कारण विस्फोटक छिपाकर रख दिया था।
भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त
चारों की निशानदेही पर जंगल से 1 नग टिफिन बम (वजन 3 किलो), 7 मीटर कोर्डेक्स वायर, 15 मीटर बिजली का वायर और 5 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किए गए। थाना भेज्जी में इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 4(क) विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
सभी आरोपी भेजे गए जेल
गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को 9 जुलाई 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस सफलता में डी.आर.जी. सुकमा, थाना कोंटा/भेज्जी पुलिस, 218 बटालियन की बी+जी व यंग प्लाटून, तथा 219 बटालियन की आसूचना शाखा की अहम भूमिका रही।