August 6, 2025 8:57 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
बिलासपुर संभाग

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के झलवारा में नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा, जिसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

बिलासपुर  । रेलवे प्रशासन के द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य करने के लिए झलावारा स्टेशन पर IRCON द्वारा कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन (कटनी-मुड़वारा से) और सिंगरौली दिशा की ओर टाई-लाइन की कनेक्टिविटी के कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यक्रम में सम्मिलित होना स्वीकृत किया गया है । यह कार्य बिलासपुर मंडल के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा किया जा रहा है ।” । इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्नलिखित गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

*रद्द होने वाली गाडियाँ :-*
01. दिनांक 01 से 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 03 से 09 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 02 से 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
04. दिनांक 03 से 08 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 02, 04 एवं 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11751 रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06. दिनांक 03, 05 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी – रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
07. दिनांक 02 एवं 05 जून 2025 को गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ – रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 03 एवं 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 125356 रायपुर – लखनऊ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
09. दिनांक 03 एवं 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10. दिनांक 04 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11. दिनांक 01 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग – अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12. दिनांक 02 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18214 अजमेर –दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13. दिनांक 05 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग – नवतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14. दिनांक 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18206 नवतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15. दिनांक 03, 05 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 51755 चिरमिरी – अनुपपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
16. दिनांक 03, 05 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 51756 अनुपपुर – चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी ।
17. दिनांक 02 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 61601 कटनी – चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी ।
18. दिनांक 03 एवं 08 जून 2025 को गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी – कटनी पैसेंजर रद्द रहेगी ।

*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ :-*
01. दिनांक 02 से 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 15231 बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस व्हाया बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट एवं गोंदिया से होते हुए चलेगी ।
02. दिनांक 02 से 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस व्हाया गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी एवं बरौनी से होते हुए चलेगी ।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है । यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें । उक्त विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें ।
———-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button