August 6, 2025 3:44 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

Petrol Pump में लगी लंबी-लंबी कतारें, वाहनों में तेल भरने से इंकार, मची हाहाकार

बठिंडा: शहर के किशोरी राम रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप मालिक ने पुराने बिलों का भुगतान न मिलने से नाराज़ होकर शुक्रवार को नगर निगम के वाहनों में पेट्रोल और डीज़ल भरने से इनकार कर दिया। इसके बाद पूरी सड़क पर निगम के वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं, जिनमें घर-घर कूड़ा इकट्ठा करने वाले मिनी टिपर, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और जेसीबी आदि शामिल थीं।

पंप मालिक द्वारा तेल भरने से इनकार करने के कारण निगम के मिनी टिपर सुबह घर-घर कूड़ा इकट्ठा करने नहीं जा सके। निगम के सारे वाहन करीब तीन घंटे तक पेट्रोल पंप के बाहर खड़े रहे। इस दौरान वाहनों के ड्राइवरों ने निगम के खिलाफ नारेबाज़ी भी की। इसके बाद नगर निगम अधिकारियों में हड़कंप मच गया और सैनिटेशन शाखा के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंप मालिक को भरोसा दिलाया कि उसके पुराने बिलों का भुगतान कर दिया जाएगा।

इस भरोसे के बाद पंप मालिक ने फिर से वाहनों में पेट्रोल भरना शुरू कर दिया। इसके बाद निगम के सभी वाहन पेट्रोल प्राप्त करने के बाद अपने-अपने कार्य पर रवाना हो सके। बताया जा रहा है कि पंप मालिक की नगर निगम के पास लगभग 10 लाख रुपये की पेमेंट बकाया थी, जिसे लेने के लिए वह कई बार निगम दफ्तर के चक्कर भी लगा चुका था, लेकिन भुगतान में देरी हो रही थी। इसी ग़ुस्से में पंप मालिक ने यह कदम उठाया।

Related Articles

Back to top button