August 10, 2025 8:19 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
देश

नाइट पार्टी, दवा का ओवरडोज, लोगों का फ्लैट पर आना… एक रात पहले रिंकू मजूमदार के बेटे के साथ क्या हुआ था? मौत पर उठे सवाल

भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के इकलौते बेटे श्रींजय दासगुप्ता की मंगलवार को रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है. रिंकू मजूमदार के बेटे को मंगलवार को न्यूटाउन स्थित सपोर्जी हाउसिंग से बेहोशी की हालत में पाया गया. पेशे से आईटी कर्मी श्रींजय दासगुप्ता को बिधाननगर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

रिंकू मजूमदार की दिलीप घोष के साथ शादी के मात्र तीन सप्ताह के अंदर उनके इकलौटे बेटे की मौत से कई सवाल उठे हैं. बिधाननगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रींजय ने सोमवार रात को सापुरजी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स स्थित अपने घर पर दोस्तों के साथ पार्टी की थी. पूरी तरह घर पर नाइट पार्टी हुई थी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनके दोस्त देर रात तक उसके घर पर रुके थे, लेकिन देर रात को सभी दोस्त अपने-अपने घर चले गये थे. इसके अगले दिन यह दर्दनाक हादसा हो गया है. इससे यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या पार्टी में कुछ ऐसी घटना घटी, जिसकी वजह से श्रींजय की मौत हुई.

नाइट पार्टी में शामिल दोस्तों की तलाश कर रही है पुलिस

पुलिस सापुरजी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के गार्ड्स और श्रीजंय के पड़ोसियों से इस बारे में पूछताछ कर रही है. गार्ड्स से यह जानकारी ली जा रही है कि श्रींजय के घर में हुई नाइट पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल थे? उसके दोस्तों की लिस्ट बनाई जा रही है और पुलिस नाइट पार्टी में उपस्थित उसके दोस्तों से पूछताछ करेगी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रींजय अन्य दिनों की तरह सोमवार को भी कार्यालय गया था और शाम को वापस लौटा था. पड़ोसियों ने रात में उसके दोस्तों को उसके फ्लैट में घुसते देखा. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये दोस्त कौन हैं या इनकी मुलाकात कैसे हुई? पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button