August 6, 2025 7:13 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
उत्तरप्रदेश

विदाई से पहले ही भाग जाती थी दुल्हन, दो बार घर से हुई फरार; थाने में पुलिस से कही ऐसी बात…

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक दुल्हन अपनी विदाई वाले दिन घर से भाग गई और थाने पहुंच गई. वहां जाकर युवती ने कहा कि वह किसी और लड़के से प्यार करती है और अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहना चाहती है. युवती इससे पहले भी घर से फरार हो गई थी. फिर जब वह वापस आ गई थी. तब उसकी दोबारा से विदाई की तारीख तय की गई. लेकिन इस बार भी युवती विदाई से पहले भाग गई.

दरअसल ये मामला बसखरी से सामने आया है. यहां के भोजपुर की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की शादी मदैनिया राजेसुल्तानपुर के एक युवक के साथ 22 नवंबर 2024 को हुई थी. युवती ने उस समय खुशी-खुशी शादी की. उसने सभी रस्में निभाई और ससुराल भी चली गई थी. एक हफ्ता ससुराल में रहने बाद वह अपने मायके आ गई. इसके बाद जब दोबारा से उसके ससुराल वालों ने विदाई की तारीख रखी तो युवती फरार हो गई.

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

युवती की विदाई की तारीख 9 मई रखी गई. लेकिन 9 मई को युवती अपने घर से ही भाग गई, जहां एक हफ्ते के बाद वह वापस लौटकर आई. युवती के वापस आने के बाद उसके ससुराल वालों ने फिर से विदाई की तारीख तय की और इस बार 28 मई को युवती की विदाई होनी थी. लेकिन युवती फिर से घर से फरार हो गई. उसके पिता ने बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.

अब विदाई कराने से किया इनकार

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो युवती का पता आगरा से चला. जहां वह अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. युवती थाने पहुंची और कहा कि वह आगरा के रहने वाले एक लड़के से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है. उसने पूछताछ में प्रेम-प्रसंग की बात स्वीकार की. अब पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. वहीं दूसरी तरफ अब युवती के पति और ससुराल वालों ने उसकी विदाई कराने से इनकार कर दिया और शादी में दिए गए गहने वापस करने की बात कही. अब युवती से गहनों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button