August 3, 2025 8:12 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
राजस्थान

किडनी के इलाज में बिक गया घर-बार, फिर कैसे मसीहा बने गांव वाले? बोले-रामावतार को मरने नहीं देंगे

तीन साल से खराब है किडनी, इलाज में खेती बाड़ी तक बिक गई. आर्थिक रूप से टूट चुके रामावतार के लिए अब उसके गांव वाले संबल बन गए हैं. गांव वालों ने कहा कि रामावतार उनका अपना है और उसे वह हारने नहीं देंगे. उधर, रामावतार की दादी ने कहा कि उसकी जिंदगी बचाने के लिए वह खुद अपनी एक किडनी देने को तैयार हैं. लेकिन आगे इलाज कराने को उनके पास पैसा नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों ने भी तय किया है कि कम से कम पैसे के लिए तो वह रामावतार को हारने नहीं देंगे.

गांव की पंचायत में यही कहते हुए गांव वालों ने एक ही दिन में आपस में चंदा किया सवा सात लाख रुपये जुटाकर रामावतार के परिजनों को सौंप दिया. राजस्थान के नागौर में रहने वाले रामावतार के बारे में हाल ही में एक खबर स्थानीय मीडिया में प्रकाशित हुई थी. इस खबर में बताया गया था कि किडनी की बीमारी से त्रस्त आ चुके रामावतार को तीन साल तक इलाज में ही सारी संपत्तियां बेचनी पड़ी है. अब उसे आगे के इलाज के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है. ऐसे स्थिति में रामावतार भी अब हिम्मत हार गया है.

एक दिन में जुटाया सात लाख का चंदा

यह खबर छपते ही लोग रामावतार की जान बचाने के लिए आगे आए हैं. मंगलवार को गांव के संतोष नाथ मंदिर में गांव वालों की एक सभा हुई. इस घटना पर विधिवत चर्चा हुई. तय हुआ कि रामावतार को ऐसे मरने नहीं दिया जाएगा. फिर क्या था, जिसके पास जो और जितना बन पड़ा, रामावतार को बचाने के लिए चंदा देना शुरू कर दिया. यहां तक कि दिहाड़ी मजदूरों और गरीब गुरबों ने भी अपनी झोली पलट दी. इससे देखते ही देखते सात लाख 67 हजार रुपये जमा हो गए.

किसी ने 100 दिए तो किसी ने सवा दो लाख

रामावतार की जिंदगी बचाने के लिए किसी ने 100 रुपये की मदद दी तो किसी ने हजार पांच सौ. वहीं गांव की सरपंच रेखा गालवा ने बताया कि उनके ससुर रामातार की जान बचाने के लिए सवा दो लाख रुपये का सहयोग दिया है. इस मौके पर गांव वालों ने निर्णय किया कि अभी तो यह शुरुआत है. जरूरी हुआ तो रामावतार के लिए और चंदा जुटाया जाएगा. फिलहाल रामअवतार बावरी का इलाज अहमदाबाद के एक अस्पताल में चल रहा है.

Related Articles

Back to top button