August 6, 2025 8:35 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
पंजाब

पंजाब में शराब पीने से हुई मौतों के बाद स्कूलों और धार्मिक स्थालों को लेकर उठी ये मांग

तारागढ़/पठानकोट: मजीठा में जहरीली शराब पीने से लोगों की मृत्यु होने तथा स्कूल धार्मिक स्थानों आस पास खुले शराब के ठेकों को लेकर शिवसेना लायन और शिव सेना हिन्द की और से शिव सेना लायन के पंजाब प्रमुख बिन्नी वर्मा के नेतृत्व में सहायक कमिश्नर जनरल बिक्रमजीत (पी.सी.एस.) को मांग पत्र दिया। जिसमें शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय कोर कमेटी के चेयरमैन व एंटी खालिस्तान फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि शर्मा विशेष तौर पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए।

मांग पत्र देने के बाद शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय चेयरमैन रवि शर्मा ने मजीठा में जहरीली शराब पीने से व्यक्तियों की हुई मौत का गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब में शराब की बोतल पर लिखा दामों से अधिक पैसे वसूल रहे हैं जो कि सरासर गलत है। रवि शर्मा व बिन्नी वर्मा ने कहा कि शराब माफिया अपने निजी फायदे के लिए हिंदू धर्म की उल्लंघना कर रहे हैं। जगह जगह पर शराब माफिया द्वारा शराब की नाजायज ब्रांचें बेखोफ होकर चला रहे हैं। यही नहीं वह अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए लोगों से शराब की बोतल पर लिखे गए दामों से अधिक दाम वसूल कर रहे हैं अगर कोई इसका विरोध करता है तो शराब माफिया के करिंदे उनको डराते धमकाते हैं।

पंजाब सरकार और प्रशासन स्कूलों धार्मिक स्थानों के आसपास खुले शराब की ठेकों को तुरंत बंद करें नहीं तो शिवसेना संयुक्त रूप में शराब माफिया का विरोध करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। अंत में रवि शर्मा और बिन्नी वर्मा ने मजीठा में जहरीली शराब बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है और पंजाब सरकार द्वारा जहरीली शराब पीने से भाई लोगों के परिवार को 10-10 लाख की सहायता और परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा को सराहनीय बताया। इस मौके पर सहायक कमिश्नर जनरल बिक्रमजीत से बात की गई उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में आ चुका है। शीघ्र ही इसकी जांच की जाएगी और जो जांच में दोषी पाया जाएगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button