August 3, 2025 10:26 am
ब्रेकिंग
अमेरिका के फैसले से चिंतित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू, बताया टैरिफ से क्या होगा नुकसान, ऐसे न... इंडियो की फ्लाइट में थप्पड़ खाने वाला शख्स हो गया था ‘गायब’, फिर मिला असम के एक रेलवे स्टेशन पर दिल्ली में 5 दिन बारिश से राहत नहीं, UP-बिहार समेत 15 राज्यों में अलर्ट, पहाड़ों का क्या है हाल? जिंदगी की जंग हार गई पुरी की बेटी, दिल्ली AIIMS में तोड़ा दम; बदमाशों ने किडनैप कर जलाया था 98 मौतें, 1500 से ज्यादा घर जमींदोज, 387 सड़कें ब्लॉक…हिमाचल में मौसम का कहर; उत्तराखंड में भी तबाही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार
महाराष्ट्र

मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई की आर्थर रोड जेल में 6 जुलाई को दो गुटों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद पुजारी समेत 8 कैदियों पर दंगा और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने पिछले सप्ताह अचानक हिंसक झड़प का रूप ले लिया. इस झड़प के बाद जेल परिसर में भारी तनाव का माहौल बन गया. हालांकि, जेल प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के चलते किसी बड़ी घटना को समय रहते टाल दिया.

घटना के बाद अधिकारियों के निर्देश पर एन.एम. जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद पुजारी और अन्य सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की तरफ से संयुक्त रूप से की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विवाद का असली कारण क्या था और क्या यह कोई पूर्व नियोजित साजिश थी.

गैंगस्टर प्रसाद पुजारी सहित 8 आरोपियों पर मामला दर्ज

जेल प्रशासन की शिकायत के आधार पर प्रसाद उर्फ़ सुभाष विठ्ठल पुजारी और उसके सात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन पर दर्ज किया गया मामला

  • इरफान रहीम खान
  • शोएब खान उर्फ भूर्या
  • अयूब अनामुद्दीन शेख
  • मुकेश सीताराम निषाद
  • लोकेन्द्र उदय सिंह रावत
  • सिद्धेश संतोष भोसले

शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि उक्त आरोपी इस झगड़े को भड़काने में शामिल थे. इन्हीं ने ही पूरे मामले को बढ़ाने की कोशिश की थी.

इन सवालों के जवाब तलाश रही टीम

झड़प के बाद जेल परिसर में अन्य कैदियों में भी डर का माहौल है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कहीं यह हिंसा पूर्व नियोजित तो नहीं थी, क्या कोई खास कैदी निशाने पर था और क्या झड़प के पीछे किसी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने की मंशा थी. भले ही इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन पुलिस गंभीर हमले की आशंका से इनकार नहीं कर रही.

प्रसाद पुजारी का आपराधिक इतिहास

प्रसाद पुजारी अंडरवर्ल्ड का कुख्यात चेहरा है, जिस पर वसूली, हत्या की साजिश और संगठित अपराध के कई गंभीर मामले दर्ज हैं. वह लगभग दो दशक तक चीन में अपनी पत्नी के साथ छिपा हुआ था. मुंबई पुलिस की तरफ से जारी रेड कॉर्नर नोटिस के बाद इंटरपोल की मदद से मार्च 2024 में भारत प्रत्यर्पित किया गया था.

फिलहाल वह आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में बंद है. पहले प्रसाद पुजारी कुमार पिल्ले गेंग के लिए काम करता था, बाद में वो छोटा राजन से जुड़ा और उसके बाद राजन से विवाद होने के बाद उसने खुद की गेंग बनाई और अपनी गैंग में ज्यादातर साउथ के लड़कों को रखा. इन्हीं के जरिए वो पूरे अपराधों को अंजाम देता था.

Related Articles

Back to top button