August 4, 2025 10:53 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

पंजाब के बिजली उपभोक्ता को जोर का झटका, Bill देखते ही चक्करों में आया परिवार

जंडियाला गुरु: जंडियाला गुरु में जन्मे एक एनआरआई ने अपने 11 महीने से बंद घर का बिजली बिल 33,500 रुपए आने पर पंजाब के मुख्यमंत्री और विभाग के अन्य अधिकारियों को एक खुला पत्र लिखा है। इस बारे में पंजाबी टीवी और न्यूज़ टोरंटो के वरिष्ठ पत्रकार कंवलजीत सिंह कंवल की पत्नी गुरमीत कौर कंवल ने बताया कि पिछले साल सितंबर में उन्होंने अपना घर बंद कर दिया था और हमारा परिवार कनाडा चला गया था।

उन्होंने बताया कि परिवार में एक 32 वर्षीय युवक की मृत्यु के कारण, पिछले हफ़्ते जब हम भारत लौटे, तो हमें विभाग से हमारे बंद घर का बिल 33,500 रुपए चुकाने का आदेश मिला, जैसा कि हमारे फ़ोन पर आए संदेश में बताया गया था। दुख की बात यह है कि जब हमने घर का दरवाज़ा खोला तो हमारे घर की बिजली भी बंद थी।उन्होंने कहा कि क्या इसी तरह प्रवासी भारतीयों के बंद घरों में किसी बाहरी व्यक्ति की मिलीभगत से ‘कुंडी कनैक्शन’ चलता रहेगा? हमारे साथ पहले भी ऐसी हरकत हो चुकी है, जिसकी शिकायत आपके रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आप इस घटना की गहन जांच करवाकर न्याय दिलाएंगे और इस कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर करेंगे। जब इस बारे में संबंधित अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि गहन जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद शिकायतकर्त्ता को न्याय मिलेगा।

Related Articles

Back to top button