August 6, 2025 6:42 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
बिहार

जयमाला की प्रथा नहीं… सुनते ही भड़के बाराती, लड़की वालों का पीट-पीटकर किया ये हाल

बिहार की वैशाली जिले में शादी समारोह में जयमाला रस्म न होने पर जमकर हंगामे की घटना सामने आई है. इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें लड़की पक्ष के कई लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का एक वीडियो भी इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बाराती घरातियों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं.

वैशाली के बलिगाव थाना क्षेत्र के चकमीर वॉकी गांव में समस्तीपुर के आनंदपुर मोरवा से बारात आई थी. नाच गाने के बाद जब बारातियों को स्वागत के लिए बिठाया गया तो उसमें से कुछ दूल्हे के दोस्त जबरन जयमाला कराने की जिद करने लगे. इस दौरान लड़की पक्ष के के लोगों ने समझाया कि हमारे खानदान में जयमाला की प्रथा नहीं है. इसके बाद लड़के पक्ष के कुछ लोगों ने कहा कि अगर जयमाला नहीं होता तो यहां से दूल्हा को बिना शादी कराएं ही वापस ले जाएंगे.

बहन के ससुराल में भाई की पिटाई

काफी समझाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई. बारातियों को भोजन करवाया जाता है और फिर खुशी-खुशी शादी भी हो जाती है, लेकिन दुल्हन के साथ उसका भाई जैसे ही आनंदपुर मोरवा यानी लड़की के ससुराल पहुंचा वैसे ही ससुराल वालों ने उसकी लाठी-डंडें से जमकर पिटाई कर दी. मार-मार कर उसे लहूलुहान कर दिया. अपने ऊपर हुए इस हमले की जानकारी दुल्हन के भाई ने अपने परिजनों को दी. मामले की जानकारी होते ही पिता सहित कई लोग बेटी से ससुराल पहुंच गए.

कई लोग घायल

बेटी के ससुराल पहुंचते ही बारातियों ने लड़की के पिता और उनके साथ आए लोगों ने धावा बोल दिया. उन्होंने लड़की के पिता सहित सभी लोगों की दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पिटाई कर दी. इसका एक वीडियो भी इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट की घटना को साफतौर देखा जा सकता है. सभी घायलों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुल्हन के परिजन संतोष ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जयमाला नहीं किया तो लड़कों वालों ने मारपीट कर घायल कर दिया. यह घटना दिन पहले की बताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button