August 5, 2025 7:01 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
देश

जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी

हैदराबाद में आबकारी विभाग ने दो मामलों में करीब 20 किलो गांजा जब्त किया है. आबकारी विभाग की टास्क फोर्स टीमों ने शहर के दो इलाकों में छापेमारी की. आबकारी विभाग की टास्क फोर्स की टीम को सूचना मिली थी कि दो लोग उड़ीसा से गांजा लाकर अलग-अलग स्थानों पर बेचते हैं. अंजी रेड्डी के नेतृत्व में विशेष टीम ने सूचना मिलने पर दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दस-दस किलो गांजा जब्त किया.

शातिर आरोपियों ने आबकारी विभाग की टीम से बचने के लिए गांजा छिपाने का अनोखा तरीका खोजा था लेकिन इसके बावजूद वो बच नहीं सके. इंदिरानगर में रोहन सिंह नामक व्यक्ति ने पूजा कक्ष में एक देवता की तस्वीर के पीछे कई छोटे छोटे पैकेट बनाकर 10 किलो गांजा छिपा कर रखा था और पूजा अर्चना कर रहा था. आबकारी टीम ने रोहन सिंह के घर की तलाशी ली, लेकिन कहीं भी गांजा नहीं मिला, इसलिए उन्होंने पूजा घर की जांच शुरू की.

पूजा घर में छिपा रखा था गांजा

देवताओं की तस्वीरों के पीछे कागज में लिपटे बड़े बंडल मिलने के बाद, उन्होंने उन्हें बाहर निकाला. जब गांजे का वजन किया गया, तो 10.934 किलोग्राम था, जिसे जब्त कर लिया गया. इस मामले में रोहन सिंह और यशवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

एसटीएफ टीम लीडर अंजी रेड्डी ने बताया कि इस मामले में स्वप्न मंडल उड़ीसा, राजा वीर भाकरी उड़ीसा और रोहित के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. वहीं दुलपेट में भी शिवलाल नगर में संकीर सिंह, सुशील सिंह, सरिता, स्वप्न मंडल उर्फ ​​मीना बाई (उड़ीसा) से 10.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया.

आबकारी विभाग ने किया जब्त

चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और राजवीर बारिक नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जो पुलिस की गिरफ्त से फरार है. दो मामलों में आबकारी टीम ने 21.334 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. दोनों मामलों में जब्त किए गए गांजे की कीमत 10.75 लाख रुपए बताई जा रही है.

चार आरोपी अरेस्ट

एसटीएफ टीम लीडर अंजी रेड्डी ने बताया कि दुलपेट के बलराम गली इलाके में पवन सिंह के मकान नंबर 13-1-1091/1 पर तलाशी के दौरान 2.186 किलोग्राम गांजा मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है. इस मामले में दुर्गा भवानी कौशिक सिंह, श्वेता बाई, अखिलेश, पवन सिंह और मनो सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं.

Related Articles

Back to top button