August 5, 2025 5:43 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
महाराष्ट्र

राज ठाकरे मातोश्री पहुंचे, भाई उद्धव ठाकरे को दी जन्मदिन की बधाई, 1 ही महीने में दोनों की दूसरी मुलाकात

महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा को लेकर बने विवाद ठाकरे परिवार के लिए शुभ साबित हो रहा है. पिछले 20 सालों से संबंधों पर पड़ी बर्फ अब पिघलने लगी है. पिछले दिनों साझा रैली करने के बाद ठाकरे बंधु एक बार फिर मिले हैं. राज ठाकरे पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सालों बाद उनके आवास पर गए. साथ में उनकी पत्नी शर्मिला ठाकरे भी मौजूद थीं.

पत्नी शर्मिला ठाकरे के साथ मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे ने अपने भाई उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को लाल रंग का गुलाब के फूलों का गुच्छा भी भेंट किया. इस दौरान दोनों भाई मुस्कुराते हुए एक-दूसरे के गले भी लगे. दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट बात हुई और फिर राज ठाकरे वहां से निकल गए.

मातोश्री में मनाया जा रहा जन्मदिन

शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्मदिन आज रविवार को उनके आवास मातोश्री में मनाया जा रहा है. राज के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता नितिन सरदेसाई भी मौजूद थे. इसके अलावा शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राउत, अनिल परब और अम्बादास दानवे समेत कई अन्य नेता भी मातोश्री पर मौजूद रहे. उद्धव ठाकरे का आज 65वां जन्मदिन है.

ठाकरे परिवार में विवाद के बाद राज ठाकरे की बाला साहेब और उद्धव से दूरी बढ़ गई थी और मातोश्री जाने का सिलसिला थम सा गया था. साल 2012 में बालासाहेब ठाकरे के निधन के समय राज ठाकरे आखिरी बार मातोश्री गए थे. इसके बाद जब उद्धव ठाकरे जब लीलावती अस्पताल में भर्ती थे और हार्ट का इलाज हुआ था तब भी राज उद्धव को अपनी कार से छोड़ने मातोश्री आए थे.

5 जुलाई को साथ दिखे थे राज-उद्धव

इसके अलावा राज ठाकरे अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का कार्ड निमंत्रण लेकर भी मातोश्री आए थे. राज का मातोश्री पर जाना और उद्धव ठाकरे से मिलना ये महाराष्ट्र की सियासत के लिहाज से बड़ी खबर है. पिछले कुछ समय से दोनों चचेरे भाइयों के एक साथ आने की संभावनाओं को बल मिल रहा है. इसके पहले 5 जुलाई को राज और उद्धव ठाकरे एक साथ एक मंच पर नजर आए थे.

Related Articles

Back to top button