August 3, 2025 8:51 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
मध्यप्रदेश

‘स्मार्ट मीटर’ ने की लोगों की बत्ती गुल… यहां 200 की जगह आ रहा 15000 का बिजली बिल

मध्य प्रदेश में बिजली विभाग नए मीटर लगा रहा है, जिन्हें ‘स्मार्ट मीटर’ नाम दिया गया है. मगर ये स्मार्ट मीटर लोगों को आर्थिक रूप से जोर का झटका दे रहे हैं. भोपाल, सीहोर से लेकर बुरहानपुर तक बढ़ते बिजली बिल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. यहां तक कि सरकार के मंत्री भी यह स्वीकार कर रहे हैं कि बढ़ते बिजली बिल की शिकायतें उन्हें भी मिल रही हैं और इसकी जांच होनी चाहिए.

दरअसल, राज्य भर में अब पुराने बिजली मीटर को बदलकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. मगर ये स्मार्ट मीटर लोगों के लिए जी का जंजाल बन गए हैं. भोपाल के नारियलखेड़ा में हाल ही में बिजली विभाग ने नए स्मार्ट मीटर लगाए हैं. मगर यहां भी दर्जनों लोग ऐसे मिले जो बढ़े हुए बिजली बिल से काफी परेशान हैं.

क्या है लोगों की शिकायत?

लोगों का आरोप है कि पहले हमारा बिल 200 से 500 रु. तक आता था, मगर अब खपत वही है लेकिन 5000 से 15000 रुपये तक आ रहा है. दो कमरों के घर में, जिसमें न AC है न कूलर, वहां भी हजारों रुपये का बिल हर महीने आ रहा है. एक शख्स की मां की मौत हो गई, बिल जमा करने में एक दिन की देरी क्या हुई, विभाग ने बिजली ही काट दी.

भोपाल में तो बिजली विभाग में लम्बी-लम्बी कतारें भी लग रही हैं जहां लोग पहुंचे हैं अपना बिजली का बढ़ा हुआ बिल कम करवाने के लिए. सीहोर में तो लोगों ने कलेक्टर ऑफिस का घेराव भी किया. दूसरी तरफ सुरक्षाबलों की निगरानी में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. बुरहानपुर में मंगलवार तो कांग्रेस ने शहर बंद का आह्वान किया, जिसका असर भी नजर आया, आम लोगों ने कहा, स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल बढ़े हुए आ रहे हैं.

18 लाख स्मार्ट मीटर लगे

बिजली विभाग अब तक पूरे प्रदेश में 18 लाख स्मार्ट मीटर लगा चुका है. 2027 तक 50 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है. बिजली विभाग के सीनियर PRO मनोज द्विवेदी का कहना है कि कुछ- कुछ जगह हमें शिकायतें मिली थीं, जैसे सागर और विदिशा में, हमने उसका निराकरण किया, स्मार्ट मीटर ठीक काम कर रहा है. अगर कहीं और से कोई शिकायत है तो हम जांच करवाएंगे.

जांच के लिए कहा गया

लगातार आ रही इन शिकायतों को लेकर जब हमने मोहन सरकार में मंत्री लखन पटेल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बढ़े हुए बिजली बिल की शिकायत तो मुझे भी मिल रही है. मैंने इसकी जांच के लिए भी बोला है. अब सवाल यह है कि जब मंत्री भी स्वयं कह रहे हैं कि बिजली के बिल बढ़े हुए आ रहे हैं तो फिर जरूरत है कि बिजली विभाग उन इलाकों में गंभीरता से जांच करे और लोगों की समस्या का समाधान करे.

Related Articles

Back to top button