BSF और पंजाब पुलिस का बड़ा Action, किसान के गन्ने के खेत में….

दीनानगर: बीएसएफ और पुलिस ने तलाशी मुहिम के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक किसान के खेतों में पीले रंग में कुछ लिपटा देखकर दहशत फैल गई। दीनानगर पुलिस और बीएसएफ ने गांव हसनपुर में एक किसान के गन्ने के खेत से पीले रंग कुछ लिपटा देखकर उसकी तालशी ली। इस दौरान इसमें से 500 ग्राम 41 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की गई। दोरागला थाने की पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में डीएसपी राजिंदर मिहनास ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गांव ठाकुरपुर धुस्सी बन में मौजूद थे, तभी 68 बटालियन बीओपी ठाकुरपुर के बीएसएफ कंपनी कमांडर अनुज कुमार वहां पहुंचे। उनके साथ गन्ने के खेत में तलाशी अभियान शुरू किया गया तो हसनपुर निवासी एक किसान के गन्ने के खेत में पीले रंग के टेप में लिपटा एक लिफाफा पड़ा मिला। जब उसे खोलकर चेक किया गया तो उसमें से 500 ग्राम 41 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। हेरोइन को जब्त कर लिया गया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।