August 6, 2025 9:53 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

Jalandhar के लोगों के लिए राहत भरी खबर, एक Call पर घर बैठे होंगे काम

जालंधर: आम लोगों को बड़ी सुविधा प्रदान करते हुए सेवा केन्द्रों पर कई नई सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे पहले प्रशासन द्वारा मॉडल टाउन के सेवा केन्द्र का समय सुबह 8 से रात 8 बजे तक किया जा चुका है जोकि पब्लिक के लिए बड़ी राहत बन रहा है। इसी क्रम में राजस्व विभाग से जुड़ी 5 सेवाएं, ड्राइविंग लाइसैंस व आर.सी. से जुड़ी परिवहन विभाग की 27 सुविधाओं को सेवा केंद्रों पर उपलब्ध करवा दिया गया है।

डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि नई सेवा के मुताबिक सेवा केंद्र से डीड रजिस्ट्रेशन, डीड का मसौदा तैयार करना, पूर्व-जांच के लिए डीड जमा करना, नियुक्ति, स्टांप शुल्क का भुगतान, म्यूटेशन के लिए अनुरोध (विरासत या पंजीकृत डीड के आधार पर), रिपोर्ट दर्ज करने के लिए अनुरोध (अदालत के आदेशों से संबंधित, बैंक ऋण/बंधक यां बैंक ऋण/बंधक की माफी), फर्द बदर (रिकॉर्ड में सुधार), डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित फर्द के लिए अनुरोध के अलावा ड्राइविंग लाइसैंस से संबंधित 15 सेवाएं और आर.सी. से संबंधित 12 सेवाएं उपलब्ध है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि ड्राइविंग लाइसैंस से संबंधित सेवाओं में लर्नर लाइसैंस से संबंधित सेवाएं जैसे नया आवेदन, पता परिवर्तन, नाम परिवर्तन, डुप्लीकेट लर्नर लाइसैंस बनवाना। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसैंस से संबंधित अन्य सेवाओं में डुप्लीकेट लाइसैंस, नवीनीकरण (जहां टेस्ट ट्रैक पर जाने की आवश्यकता नहीं होती), रिप्लेसमैंट, पता परिवर्तन, नाम परिवर्तन, जन्मतिथि में सुधार, ड्राइविंग लाइसैंस का असट्रैक्ट प्रदान करना, लाइसैंस सिरंडर, पब्लिक सर्विस का बैज, कंडक्टर लाइसैंस का नवीनीकरण, लर्नर लाइसैंस की अवधि का विस्तार आदि शामिल हैं।

आर.सी. से संबंधित सेवाओं में डुप्लीकेट आर.सी., गैर-व्यावसायिक वाहन के स्वामित्व में परिवर्तन, हायर परचेज की निरंतरता (स्वामित्व परिवर्तन/नाम परिवर्तन की स्थिति में), हायर परचेज समझौते का समर्थन, वाणिज्यिक वाहनों (भारी/मध्यम/तिपहिया/चार पहिया/हल्के वाहन) के लिए फिटनैस प्रमाण पत्र, अतिरिक्त लाइफटाइम टैक्स का भुगतान (स्वामित्व परिवर्तन की स्थिति में), आर.सी. विवरण देखना, आर.सी. के लिए एन.ओ.सी., परिवहन सेवाओं के रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना, आर.सी. में पता बदलना शामिल हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जो नागरिक सेवा केंद्र पर नहीं आ सकते वे भी फोन नंबर 1076 डायल करके घर बैठे डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से इन सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

Related Articles

Back to top button