August 5, 2025 9:05 pm
ब्रेकिंग
दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम
मध्यप्रदेश

‘आगे मॉम- पीछे 4 बच्चे…’ परिवार के साथ नाइट वॉक पर निकली बाघिन, जंगल का Video

मध्य प्रदेश के सिवनी में एक बाघिन का अपने चार शावकों के साथ सड़क पर वॉक करते हुए एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड़ बफर जोन से सटे पिंडरई-बुट्टे मार्ग का है. सड़क से गुजर रहे एक शख्स ने अपनी कार के अंदर से इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वन विभाग के अनुसार, बाघिन लगभग 6 से 7 महीने के अपने शावकों के साथ जंगल से भटक कर सड़क तक आ गई थी. यह इलाका दक्षिण सिवनी सामान्य वनमंडल और पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र की सीमाओं के पास स्थित है. विशेषज्ञों का मानना है कि रात के समय शांति और कम आवाजाही के कारण बाघिन अपने बच्चों के साथ खुले में निकल आई होगी.

वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पिंडरई पुट्ठे गांव के नाले के पास का वीडियो है, जो दक्षिण सिवनी सामान्य वनमंडल का क्षेत्र है. हालांकि, वहां से एक किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तर दिशा में पेंच टाइगर रिजर्व का रुखड़ परिक्षेत्र शुरू हो जाता है, जिससे यह बफर और सामान्य वनमंडल की सीमा का क्षेत्र है.

अधिकारियों ने बताया कि यह वन क्षेत्र है, हालांकि इसमें राजस्व क्षेत्र भी शामिल है. उन्होंने अनुमान लगाया कि शावक लगभग 6 से 7 महीने के होने के कारण रात के समय सड़क पर आ गए होंगे, और उसी दौरान किसी राहगीर ने उनका वीडियो बना लिया.

वन विभाग ने इलाके में बढ़ाई सतर्कता

इस घटना के बाद वन विभाग ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है. बाघिन और शावकों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए सर्चिंग और निगरानी अभियान शुरू कर दिया गया है. आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों से किसी भी प्रकार की हलचल, आहट या बाघ के पगचिह्न दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button