August 7, 2025 5:44 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
मध्यप्रदेश

पंजाब में 7 अगस्त तक बड़ी भविष्यवाणी, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना…

पंजाब में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में  7 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग द्वारा जिला पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा गुरदासपुर, कपूरथला, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, पटियाला, बरनाला, तरनतारन, मोगा, बठिंडा और मानसा में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही, तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।

वहीं, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की ओर से भी पंजाब के लोगों को फोन पर मैसेज भेजकर कई जिलों में खराब मौसम को लेकर सतर्क किया गया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, 4 अगस्त को भी पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में भारी बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मध्यम बारिश जारी रहेगी। इसी तरह 5, 6 अगस्त को भी पंजाब में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है, और 7 अगस्त को भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

Related Articles

Back to top button