August 6, 2025 10:45 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
छत्तीसगढ़

रायपुर स्टेशन पार्किंग के मैनेजर को चाकू मारने वाले आरोपियों का निकाला जुलुस, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दिनदहाड़े पार्किंग मैनेजर के साथ चाकु मारकर लूट करने वाले हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन समेत तीन गुंडा बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार देर रात घटनास्थल तक नंगाकर जुलूस निकाला और उठक बैठक लगवाई। कहा जाता है कि, किसी शहर की पहचान उसके रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट समेत बस स्टेंड से होती है, लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर गुंडे बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि रेलवे द्वारा आवंटित दुपहिया पार्किंग में हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन अपने दो साथियों के साथ मैनेजर रवि आहूजा को हॉकी,डंडे से बेदम मारा और उसके साथी मनीष गजभिए ने चाकू से कई वार किए।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया था गिरफ्तार

 इतना ही नहीं जेब में रखे 10 से 15 हजार नगदी लूटकर बड़ी आसानी से फरार हो गए। जबकि रायपुर स्टेशन पर GRP, RPF समेत स्थानीय गंज थाना लगातार इलाके में गश्त करने का दावा करते है, लेकिन पूरी वारदात पार्किंग में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई। पूरी वारदात के दौरान या वारदात के बाद कोई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे दिखाई नहीं दे रहा है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि रायपुर रेलवे स्टेशन या शहर में लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर गुंडे बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद है इस बात का साफ अंदाजा लगा सकते है कि, जब इलाके के हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश स्थानीय पार्किंग मैनेजर को बेखौफ मारपीट कर लूटकर बड़ी ही आसानी से फरार हो जा रहे है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि रायपुर स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों के साथ ये बदमाश क्या नहीं कर सकते। शनिवार दिनदहाड़े हुई इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद जागी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन को गोंदवारा से और आरोपी मनीष गजभिए और पप्पू साहू को चुना भट्टी से गिरफ्तार किया है।

निगरानी गुंडा बदमाश है आरोपी शेख हुसैन

हिस्ट्रीशीटर गुंडा बदमाश शेख हुसैन गंज थाना का निगरानी गुंडा बदमाश है पुलिस ने साल 2024 में 3 महीने के लिए जिलाबदर की कार्यवाही की थी। उसके बाद वापस आकर पुलिस की सभी कार्यवाहियों को धता बताकर आरोपी ने शनिवार को ये वारदात कर दी और फरार हो गया। बदमाश शेख हुसैन के साथी आरोपी मनीष गजभिए और पप्पू साहू के खिलाफ गंज, आजाद चौक थानों में संगीन धाराओं में और GRP थाना में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कई मामले दर्ज है। अकेले हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन के खिलाफ सिर्फ गंज थाने में हत्या के प्रयास, मारपीट समेत कई संगीन धाराओं में करीब 12 से 15 FIR है दर्ज है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

स्थानीय रहवासी कैमरे के सामने आए बिना इस बात की पुष्टि कर रहे है कि, हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन स्थानीय पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता है जिससे कई पुलिसकर्मी उसको विशेष संरक्षण देते है। इसी का नाजायजा फायदा उठाकर इस तरह की वारदात करता रहा है। इस बात की बानगी रविवार को देखने को मिली जहां पुलिस ने देर रात बिना मीडिया को बताए घटनास्थल के आसपास लगे सभी CCTV बंद करवाकर उसका नंगाकर जुलूस निकाला। इस दौरान स्थानीय लोगों या यात्रियों ने अपने मोबाइल से कुछ फुटेज बनाए भी तो मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे बदसलूकी कर मोबाइल जब्त करने का खौफ दिखाकर जुलूस के सारे वीडियो डिलीट भी करवाए। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस शेख हुसैन को स्थानीय पुलिस का किस हद तक संरक्षण प्राप्त है। फिलहाल स्थानीय रहवासियों ने पुलिस से इस तरह के गुंडे बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button