August 3, 2025 12:15 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष कृभको द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि वितरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गिरफ्तारी से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानें कब होगी सुनवाई गमछे के साथ गमछा... 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे 4 शातिर कैदी, POSCO Act में काट रहे थे सजा ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों ... मतांतरण कर चुके ST समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा सुविधाओं का लाभ, राज्य सरकार लाएगी कड़ा कानून छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
देश

मंदिर में घुसा चोर, बेशकीमती सामान समेटकर भागने ही वाला था, तभी आ गई नींद, फिर जो हुआ…

झारखंड की राजधानी रांची में एक चोर मंदिर के अंदर नशे की हालत में आ घुसा. उसने मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से पैसे निकाले और मां शीतला की प्रतिमा पर चढ़े सोने-चांदी के आभूषण भी उतार लिए. लेकिन जैसे ही वह चोरी कर बाहर निकलने की कोशिश करने लगा, तभी नशे और नींद की गोली के असर से उसकी हालत बिगड़ गई और वह मूर्ति के सामने ही बेहोश होकर गिर पड़ा. सुबह गांव वालों ने जब मंदिर में चोर को खर्राटे मारते देखा तो पुलिस को सूचना दी. अब पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना टंकीसाई बड़ाजामदा स्थित मां काली और शीतला मंदिर की है. शुक्रवार को सुबह जब स्थानीय लोग पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ है. अंदर जाने पर मां शीतला की प्रतिमा के सामने युवक अचेत अवस्था में पड़ा था. यह दृश्य देख लोग हैरान रह गए. घटना की सूचना समाजसेवी मदन गुप्ता को दी गई, जो सुबह चार बजे मंदिर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया ताकि और कोई अंदर न जा सके. इसके बाद बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर ऊरांव को सूचना दी गई.

पुलिस टीम के साथ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की वीडियोग्राफी कराई. मंदिर का दरवाजा खोलकर देखा गया तो चोर अब भी मूर्ति के सामने गहरी नींद में सोया हुआ था. काफी प्रयास के बाद उसे होश में लाया गया और उसकी जेब की तलाशी ली गई. तलाशी में मंदिर के दानपेटी से निकाले गए पैसे, सोने-चांदी के आभूषण और नींद की गोली टी-10 बरामद हुई. आरोपी का इरादा मंदिर में रखे चांदी के आभूषण और दानपेटी में जमा पैसे चुराने का था.

थैले में रखा था त्रिशूल और सिक्के

चोर ने मंदिर से चांदी का एक त्रिशूल और कुछ सिक्के चुराए, जिसे वह थैले में रख चुका था. लेकिन, मंदिर का शांत माहौल और रात की थकान इतनी हावी हो गई कि वह चोरी के सामान के साथ मंदिर के कोने में ही सो गया.

पुजारी ने गांववालों को बुलाया

सुबह जब मंदिर के पुजारी पहुंचे तो उन्होंने चोर को सामान के साथ सोते हुए पाया. उन्होंने तुरंत गांववालों को बुलाया और फिर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोर के खिलाफ चोरी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button