August 5, 2025 9:30 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
उत्तरप्रदेश

बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला पुलिसकर्मी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. महिला पुलिस कर्मी का शव बांदा बहराइच हाइवे के पास स्थित बिंदौरा गांव से कुछ दूरी पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. आरोपियों ने महिला पुलिसकर्मी की पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर एसिड डाला था. सूचना मिलने बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला पुलिसकर्मी के शव को कब्जे में ले लिया. स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक शव 2017 बैच की महिला सिपाही विमलेश पाल का है. वारदात को अंजाम देने वालों ने मृतका के चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान छिपाने की भी कोशिश की है. घटना बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव के पास की है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

झुलसा हुआ चेहरा

वर्दी पर लगी नेम प्लेट से विमलेश नाम सामने आया है, लेकिन पीएनओ नंबर नहीं होने के चलते शव की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी. इसके अलावा शव का चेहरा भी झुलसा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शव की पहचान और मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी.

ड्यूटी से हुई गायब फिर मौत

जानकारी के मुताबिक विमलेश पाल रविवार को रामनगर स्थित महादेव मंदिर में ड्यूटी पर गई थीं, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटीं. मंगलवार सुबह उनका शव हाईवे किनारे मिला. सिपाही विमलेश पाल मूल रूप से जनपद सुल्तानपुर की रहने वाली थीं और 11 अगस्त 2024 को उनकी तैनाती बाराबंकी के सुबेहा थाना में की गई थी.

पुराने विवाद से महिला का क्या संबंध?

सूत्रों के अनुसार, मृतका विमलेश पाल ने वर्ष 2024 में बाराबंकी कोतवाली में तैनात सिपाही इंद्रेश मौर्य के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. यह मामला चर्चा में रहा था और इसकी जांच अभी भी चल रही है. पुलिस इस पहलू को भी गंभीरता से जांच रही है.

क्या है अधिकरियों का कहना?

आईजी अयोध्या मंडल प्रवीण कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि यह हत्या सोची समझी रणनीति के तहत की गई है. फॉरेंसिक टीम ने सारे सबूत इकट्ठा किए हैं. पुलिस की जांच चल रही है. जल्द ही पूरे मामले को लेकर खुलासा किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button