August 5, 2025 10:39 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

पंजाब सरकार ने इस जिले के लोगों को दिया बड़ा तोहफा

गुरदासपुर: पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉर्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहल ने गुरदासपुर शहर के निवासियों को एक और महत्वपूर्ण तोहफा दिया है। चेयरमैन रमन बहल के प्रयासों से पंजाब सरकार द्वारा 1.75 करोड़ रुपये की लागत से गुरदासपुर शहर में 7 नए आम आदमी क्लीनिक बनाए जाएंगे। इनमें से चार आम आदमी क्लीनिकों के निर्माण का कार्य आज से शुरू हो गया है।

गीता भवन, आंखों का अस्पताल (सरकारी आईटीआई के पास), पीएचसी घुराला और कम्युनिटी हॉल नबीपुर में नए बनने वाले आम आदमी क्लीनिकों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाते हुए चेयरमैन रमन बहल ने बताया कि प्रत्येक आम आदमी क्लीनिक के निर्माण पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर शहर में कुल 7 नए आम आदमी क्लीनिक मंजूर किए गए हैं, जिनमें से चार का निर्माण कार्य आज शुरू कर दिया गया है। शेष तीन आम आदमी क्लीनिक बस स्टैंड, कोर्ट कॉम्प्लेक्स और बाबोवाल में बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी 7 आम आदमी क्लीनिकों के निर्माण पर कुल 1.75 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

चेयरमैन रमन बहल ने आगे बताया कि इन आम आदमी क्लीनिकों की इमारत में डॉक्टर रूम, फार्मेसी रूम, मरीजों के लिए वेटिंग रूम और एक अतिरिक्त कमरा बनाया जाएगा। इसके अलावा, आम आदमी क्लीनिकों में सभी फर्नीचर, तीन एसी और आरओ सहित वाटर कूलर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये क्लीनिक आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस होंगे और यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।

चेयरमैन रमन बहल ने बताया कि इस समय जिला गुरदासपुर में 62 आम आदमी क्लीनिक अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इन क्लीनिकों से 24 लाख से अधिक नागरिक इलाज की सुविधाएं प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने जानकारी दी कि आम आदमी क्लीनिक में 46 तरह के टेस्टों की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है और 103 तरह की दवाएं मुफ्त दी जाती हैं।

चेयरमैन रमन बहल ने कहा कि उन्होंने पिछले तीन वर्षों में गुरदासपुर को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल बब्बरी में भी जल्द ही नए प्रोजेक्ट शुरू हो जाएंगे, जो पूरे क्षेत्र के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। बहल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधारों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह का धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button