August 3, 2025 8:56 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
पंजाब

पंजाब का ये जिला पूरी तरह से सील, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

गुरदासपुर: गुरदासपुर जिले के अंदर अमन-कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शुरू की गई मुहिम के चलते पुलिस ने बीती देर शाम करीब 35 नाके लगाकर गुरदासपुर जिले को पूरी तरह से सील कर दिया। इस दौरान एस.एस.पी. आदित्य आई.पी.एस. खुद विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर चैकिंग की और मौके पर मौजूद विभिन्न थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि शरारती तत्वों को काबू करने में कोई भी ढील न बरती जाए।

इस दौरान गुरदासपुर शहर के विभिन्न चौकों और एंट्री प्वाइंटों पर नाके लगाने के अलावा गुरदासपुर जिले में दाखिल होने वाले प्रमुख रास्तों पर भी विशेष नाकाबंदी की गई। इसके साथ ही सेकंड लाइन ऑफ डिफैंस से संबंधित सरहदी क्षेत्र में भी पूरी मुस्तैदी से नाके लगाए गए। उन्होंने कहा कि जिले की अचानक सीलिंग करके विभिन्न समय के दौरान चैकिंग की जाती है और साथ ही पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर प्रत्येक आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने का सिलसिला भी जारी है।

उन्होंने कहा कि आज की चैकिंग के दौरान गुरदासपुर शहर के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था को और सुधारने के लिए भी प्रयास किया गया है, जबकि अवैध पार्किंग को रोकने और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस पहले ही बड़े स्तर पर काम कर रही है। एस.एस.पी. ने बताया कि आज की नाकाबंदी के दौरान जहां एस.पी. और डी.एस.पी. स्तर के अधिकारियों समेत समूह थाना प्रभारी तैनात हैं, उसके साथ ही विभिन्न दफ्तरी स्टाफ समेत अन्य पुलिस मुलाजिमों को भी विशेष तौर पर ड्यूटी लगाकर नाकों पर तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button