हिमाचल प्रदेश
230 सड़कें बंद-116 की मौत… हिमाचल में भूस्खलन और बाढ़ से तबाही; अब तक 1220 करोड़ का नुकसान

हिमाचल प्रदेश मे मानसून का प्रकोप जारी है. लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते 230 से अधिक सड़कें बंद हैं. 81 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर और 61 जल आपूर्ति सुविधाएं बाधित हैं. मंडी जिले में 121 सड़कें, कुल्लू में 23 और सिरमौर जिले में 13 सड़कें बंद हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
मानसून के चलते प्रदेश में अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 68 मौतें सीधा मानसून के चलते हो रही बारिश में आपदाओं के कारण हुई है, जबकि 48 लोगों की मौत बारिश संबंधी अन्य घटनाओं में हुई है, जिसमें खराब मौसम और दृश्यता को जिम्मेदार माना गया है. एसईओसी ने बताया कि लगभग 199 लोग घायल हुए हैं जबकि 35 लापता हैं.