August 6, 2025 9:14 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
राजस्थान

दूसरे की बाइक लॉक थी तो हटा नहीं पाया, थानेदार ने दुकानदार पर बरसाए थप्पड़, बेहोश हुआ तो सड़क पर घसीटा

राजस्थान के कोटा में पुलिस की बर्बरता की शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक थानेदार और पुलिसकर्मियों ने एक दुकानदार पर थप्पड़ों की बारिश कर दी. मारपीट से दुकानदार बेहोश हो गया तो आरोपी पुलिसकर्मी घसीटकर सड़क किनारे ले गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह घटना 29 मई 2025 की है, जब कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में थानाधिकारी पुष्पेंद्र बंसीवाल द्वारा एक दुकानदार रिजवान के साथ सरेआम मारपीट की गई. रिजवान पेशे से अलमारी बनाने का काम करता है. जिस दिन उसके साथ मारपीट हुई, वह अपनी दुकान पर ही मौजूद था.

थानेदार ने थप्पड़ों की बारिश की

बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर किसी अन्य व्यक्ति की बाइक खड़ी थी. थानाधिकारी ने रिजवान से बाइक हटाने को कहा, लेकिन रिजवान ने बताया कि बाइक उसकी नहीं है और वह लॉक होने की वजह से बाइक को हटा भी नहीं सका. इसके बावजूद थानाधिकारी ने गुस्से में आकर बीच सड़क रिजवान को जोरदार कई थप्पड़ जड़ दिए. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उसके साथ मारपीट की. मारपीट की वजह से रिजवान बेहोश होकर गिर पड़ा.

रिजवान के अनुसार, कुछ दिन पहले ही उसके कान का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई बात नहीं सुनी. इस घटना के बाद उसने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और लोकायुक्त को शिकायत भेजी है, साथ ही कोर्ट में भी मामला दर्ज कराया है.

क्या बोले पुलिस अफसर?

थानाधिकारी पुष्पेंद्र बंसीवाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जयंती के चलते इलाके में रैली होनी थी, जिस कारण दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि रिजवान ने उनके साथ बदसलूकी की, जिसके चलते उसे थाने ले जाया जा रहा था.हालांकि, वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में थानेदार और पुलिसकर्मियों द्वारा रिजवान की पिटाई स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैय कोटा की पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी डीएसपी राजेश टेलर को सौंपी है. यह घटना अब कोटा शहर में चर्चा का विषय बन गई है. स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Related Articles

Back to top button