सुरेशपुर- सुसडेगा के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिको ने मन्दिर निर्माण के विषय को लेकर मुख्यमंत्री श्री साय से की मुलाकात

पत्थलगांव–/ भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मण्डल पत्थलगांव के मण्डल अध्यक्ष हेमन्त बंजारा के नेतृत्व में आज 25 जुलाई को सुरेशपुर- सुसडेगा के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिको ने मुख्यमंत्री निवास बगिया पहुचकर छत्तीसगढ़ राज्य के जनहितैषी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से मुलाकात कर सुरेशपुर में नव निर्मित शिव मन्दिर निर्माण के विषय में चर्चा किया और बताया कि सुरेशपुर में स्थित वर्षो पुराना शिव मंदिर एवं बजरंगबली मन्दिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित शिवलिंग, माता पार्वती, गणेश जी, नंदी जी एवं बजरंग बली की मूर्ति को वर्ष 2017 में एक गैर हिन्दू धार्मिक युवक द्वारा बुरी तरह खण्डित कर दिया था जिसके बाद उक्त मूर्तियों को विद्वानों के मतानुसार विधिवत काशी के गंगा जी मे विसर्जित कर दिया गया था।मूर्तियों को विषर्जन करने के बाद ग्राम वासियों द्वारा वर्षो पुराने मन्दिर को नया मन्दिर निर्माण कराने का निर्णय लिया गया और नये स्तर से मन्दिर निर्माण कार्य प्रारंभ है।चुकी ग्राम वासियों द्वारा भव्य मंदिर निर्माण का निर्णय लिया गया है और ग्राम क्षेत्र छोटा है, मन्दिर निर्माण में काफी मोटी रकम खर्च को देखते हुवे सुरेशपुर- सुसडेगा के जन प्रतिधियो एवं वरिष्ठ जनों में भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हेमन्त बंजारा के नेतृत्व में विजय त्रिपाठी, रामपुकार गुप्ता, दामोदर डनसेना, हसलाल सिदार( जनपद सदस्य),धरनीधर सिदार(पूर्व जनपद सदस्य) एवं अन्य नागरिको ने ग्राम बगिया पहुचकर मुख्यमंत्री श्री साय जी से मुलाकात कर मन्दिर निर्माण में सहयोग प्रदान करने मांग रखी जिसपर मुख्यमंत्री जी ने यथा संभव सहयोग करने आश्वस्त किया तथा सुन्दर मन्दिर निर्माण कराने का सुझाव दिया।