August 5, 2025 9:02 pm
ब्रेकिंग
दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम
पंजाब

Anmol Gagan Maan के इस्तीफे को लेकर अमन अरोड़ा ने कह दी ये बात…

चंडीगढ़: खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान के सियासत को अलविदा कहने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि अभी तक उनकी अनमोल गगन मान या विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से कोई बातचीत नहीं हुई है, इसलिए वह इस समय इस विषय पर कोई ठोस टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं।

अमन अरोड़ा ने कहा कि “अनमोल गगन मान मेरे लिए छोटी बहन जैसी हैं और हम साथ मिलकर काम करते हैं। अगर कोई समस्या है तो हम साथ बैठकर बात करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि अनमोल गगन से मुलाकात के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उनके इस्तीफे की वजह क्या है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अनमोल गगन मान के विचार पढ़े हैं। चूंकि विधानसभा स्पीकर भी दौरे पर थे, इसलिए उनसे भी बात नहीं हो सकी। अमन अरोड़ा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अनमोल गगन मान को कोई समस्या थी या वह पार्टी से नाराज़ थीं।

जब उनसे पूछा गया कि अनमोल गगन मान ने तीन दिन पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी, तो अमन अरोड़ा ने कहा कि इस बारे में वह अभी कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि “हम सब पार्टी में भाई-बहन की तरह काम करते हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। मुझे नहीं लगता कि अनमोल को कोई नाराज़गी थी। मैं इस मुद्दे पर उनके साथ और विधानसभा स्पीकर के साथ बात करूंगा।” जब उनसे पूछा गया कि क्या विधायक का इस्तीफा स्पीकर द्वारा स्वीकार किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर उनकी स्पीकर से कोई चर्चा नहीं हुई है। अंत में अमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में पूरी तरह से एकजुट है और मजबूती से काम कर रही है। फिलहाल हमारा लक्ष्य अगली विधानसभा चुनावों के लिए संगठन को मज़बूत करना है और सभी नेता इसमें योगदान दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button