REEL के चक्कर में रियल जाम, फेमस होने की धुन में यूथ तोड़ रहे कानून

बिलासपुर: सोशल मीडिया पर फेसम होने के लिए युवा आजकल रील बनाने का शौक पाल रहे हैं. रील बनाने के चक्कर में कई बार लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. कई बार रील बनाने की मस्ती में दूसरों के लिए भी मुसीबत का सबब बन जाते हैं. बिलासपुर के रतनपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. ट्रेंड कर रहे वीडियो में लग्जरी गाड़ियों के साथ युवा नेशनल हाईवे पर पहुंचते हैं और गाड़ियों को लाइन से खड़ी कर देते हैं.
रील बनाने के चक्कर में लगा दिया रियल जाम: लग्जरी गाड़ियों को हाईवे पर खड़ी करने के बाद युवा बड़े आराम से रील बनाने लगते हैं. जबतक युवा वीडियो बनाते रहे तबतक नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. आरोप है कि गाड़ियों के साथ हाईवे पर पहुंचे युवाओं ने गाड़ी से स्टंट भी किया. बताया जा रहा है कि गाड़ियों में बिलासपुर के ही युवा शामिल थे. छह नई गाड़ियों के साथ रोड पर स्टंट दिखाने वालों के खिलाफ अब पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है.
हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे. हमने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है. सीएसपी को भी कहा गया है कि वो जांच करें और जो भी दोषी पाया जाता है उसपर एक्शन लिया जाए: रजनेश सिंह, एसएसपी, बिलासपुर
रतनपुर नेशनल हाईवे: सोशल मीडिया में वीडियो शेयर होने के बाद पुलिस ने रईसजादों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश आरटीओ विभाग को दिए हैं. पुलिस की ओर से बाकायदा एक पत्र जारी कर आरटीओ विभाग से सख्त कदम उठाने को कहा गया है. हाईवे पर जब युवा नई गाड़ियों के साथ स्टंट दिखा रहे थे और रील बना रहे थे तब हाईवे को दोनों ओर जाम लग गया था. हाईवे जाम होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पहले सोशल मीडिया पर वीडियो किया अपलोड: रील बनाने के बाद युवाओं ने अपना वीडियो अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पुलिस जब एक्शन मोड में आई तो उस वीडियो को वहां से हटा दिया गया. शनिवार को पुलिस ने वीडियो के आधार पर घटना को अपने संज्ञान में लिया है और कार्रवाई की बात कही है.