August 6, 2025 4:52 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
राजस्थान

कुवैत से पैसे मंगवाने हैं… होटल मालिक को दिया झांसा, अकाउंट खुलवाकर कर दिया 11 लाख का खेला

राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक होटल संचालक के बैंक अकाउंट में ठगी के लाखों रुपए आने का मामला सामने आया है. होटल संचालक के जान पहचान के एक युवक ने कुवैत से नौकरी के पैसे अकाउंट में डलवाने का झांसा देकर नया खाता खुलवाया था. इसके बाद उसमें ठगी के 11.88 लाख रुपये डलवाए और फिर आरोपी युवक ने ATM के जरिए पैसे निकाल लिए. होटल संचालक ने बैंक में जाकर पता कि तो उन्हें ठगी की रकम आने की जानकारी हुई.

होटल संचालक अशोक कुमार डांगी ने उनके अकाउंट में ठगी के 11.88 लाख रुपये आने की शिकायत साइबर थाना डूंगरपुर में दर्ज कराई है. अशोक बडोली रोड चावंड हाल पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा के रहने वाले हैं. अशोक डांगी ने बताया कि उनका परिवार सागवाड़ा में मेवाड़ भोजनालय को किराए पर लेकर चला रहा है. होटल में अक्सर सागवाड़ा का ही रहने वाले नीलेश भी खाना-खाने आया करता था.

झांसा देकर खुलवाया था अकाउंट

इस बीच अशोक डांगी की नीलेश से अच्छी जान पहचान हो गई थी. सात महीने पहले नीलेश ने अशोक को बताया कि कुवैत से नौकरी के उसके पैसे आने वाले है, लेकिन उसके अकाउंट की लिमिट पूरी हो गई है. उसे एक अकाउंट की जरूरत है. अशोक डांगी को नीलेश ने झांसा देकर पंजाब नेशनल बैंक शाखा सागवाड़ा में एक अकाउंट खुलवाया. अकाउंट खुलवाने के बाद नीलेश ने ATM कार्ड अपने पास ही रख लिया था.

आरोपी ने अपने पास ही रख लिया था ATM

जब अशोक ने उससे ATM के बारे में पूछा तो नीलेश ने बताया कि पैसे आने के बाद वह उसे कार्ड वापिस कर देगा. 15 दिन बात जब अशोक ने नीलेश से कहा कि पैसे वापस आ गए हो तो हमारा ATM कार्ड वापिस दे दो, लेकिन नीलेश ने कार्ड वापिस नहीं किया और लगातार अकाउंट से ट्रांजेक्शन करने लगा. इसके बाद जब होटल संचालक ने बैंक जाकर पता किया तो उन्हें बैंक की ओर से अवैध लेनदेन की जानकारी हुई. इसके बाद होटल संचालक ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज करते हुए होटल संचालक का बैंक अकाउंट फ्रिज करवा दिया गया है, जिसमें 11 लाख 88 हजार 760 रुपये की अवैध ट्रांजेक्शन हुई थी.

Related Articles

Back to top button