August 3, 2025 2:00 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
धार्मिक

सावन के दूसरे सोमवार पर यहां पढ़ें भोलेनाथ की दो आरती, जिसके बिना अधूरी है शिव जी की पूजा

सावन का पवित्र माह भोलेनाथ को समर्पित है. इस माह में भोलेनाथ और माता-पार्वती की आराधना की जाती है. मान्यता भोलेनाथ इतने भोले हैं कि वो अपने भक्तों की पूजा से शीघ्र प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूर्ण कर देते हैं. सावन माह के सोमवार पर जितना महत्व शिवलिंग पर जलाभिषेक का है उतना ही महत्व उनकी आरती का भी है. सावन माह में पूजा समाप्त करने से पहले शिव जी आरती जरूर पढ़ें, अन्यथा इसके बिना शिव जी की पूजा अधूरी मानी जाती है. यहां पढ़ें शिव जी की दो आरती.

जय शिव शंकर, जय त्रिपुरारी। जय गिरिजापति, दीन दयाली॥

भूतनाथ हर, गिरिजा प्यारे। सदा बसो तुम ह्रदय हमारे॥

नेत्र तीन सुन्दर त्रिनयना। भाल शशिधर गंगा धारा॥

धर अधर विष भाल शशिधारी। कंठ विराजे नाग बिहारी॥

व्याघ्र चर्म परिधान तुम्हारा। माथे शोभे चंद्र सितारा॥

धूप दीप नेवेद्य चढ़ाएं। श्रद्धा सहित पूजा कराएं॥

कर्पूर गौंरं करुणावतारं। संसार सारं भुजगेन्द्र हारं॥

सदा वसन्तं हृदयारविन्दे। भवं भवानी सहितं नमामि॥

शिवजी की दूसरी आरती (Shiv Ji Aarti)

ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा।

ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव ओंकारा…॥

एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।

हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव ओंकारा…॥

दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे ।

त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव ओंकारा…॥

अक्षमाला वनमाला, मुण्डमाला धारी ।

चंदन मृगमद सोहै, भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव ओंकारा…॥

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।

सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव ओंकारा…॥

कर के मध्य कमंडल चक्र त्रिशूलधारी ।

सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी ॥ ॐ जय शिव ओंकारा…॥

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।

प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव ओंकारा…॥

त्रिगुणस्वामी जी की आरती जो कोइ नर गावे ।

कहत शिवानंद स्वामी सुख संपति पावे ॥ ॐ जय शिव ओंकारा…॥

Related Articles

Back to top button