उत्तरप्रदेश
जासूसी या कुछ और…! रात होते ही ड्रोन लगाने लगते हैं चक्कर, बिजनौर के आसमानी हलचल पर क्या बोले चश्मदीद?

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के लगभग 20 गांवों में बीते चार-पांच दिनों से रात के समय रहस्यमयी ड्रोन देखे जाने से दहशत का माहौल है. गांववालों का दावा है कि ये ड्रोन रात 11 बजे से लेकर तड़के 2 बजे तक आसमान में उड़ते देखे गए हैं, जिनसे तेज रोशनी निकलती है. कोई इसे जासूसी बता रहा है तो कोई इसे चोरों की हरकत, लेकिन अभी तक ये गुत्थी सुलझ नहीं पाई है.
नूरपुर थाने के राजा का ताजपुर कस्बे में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल के ऊपर शनिवार रात करीब 12 बजे एक ड्रोन काफी देर तक मंडराता रहा. स्थानीय निवासी अलीशा ने बताया कि स्कूल के ऊपर ड्रोन की फ्लैश लाइट इस तरह चमक रही थी जैसे कोई तस्वीरें खींची जा रही हों. इस दृश्य को देखकर लोग घबरा गए और बड़ी संख्या में सड़क पर निकल आए. सूचना पर फैंटम पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ड्रोन का कुछ पता नहीं चल सका.