August 4, 2025 6:51 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
देश

पुरी रथ यात्रा भगदड़: मुख्यमंत्री के इस्तीफे की उठी मांग, कानून मंत्री ने बताया- इतने दिन में पूरी हो जाएगी जांच

ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को घोषणा की कि पुरी में रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ की प्रशासनिक जांच आगामी 30 दिनों के अंदर पूरी कर ली जाएगी. इस दुखद घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि विकास आयुक्त अनु गर्ग इस घटना की जांच कर रही हैं और तय समयसीमा 30 दिनों के अंदर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगी.

उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुरी के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) डॉ. किशोर सतपथी ने बताया कि सभी घायलों को उचित इलाज के बाद रविवार रात 8 बजे तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने कहा, सभी मरीजों की हालत अब स्थिर है. मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि तीन लोगों की मृत्यु हुई है.

CM और कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग तेज

भगदड़ की घटना के बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और कानून मंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. जब प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास के पास की सुरक्षा बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की. तब कई लोगों को हिरासत में लिया गया.

ओडिशा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने भी सोशल मीडिया पर इस हादसे पर शोक जताया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, “सरकार को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए, हम मुख्यमंत्री के त्वरित निर्णय का स्वागत करते हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं”. इस घटना पर रविवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सभी श्रद्धालुओं से माफी भी मांगते हुए कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है.

Related Articles

Back to top button