August 6, 2025 11:16 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
मनोरंजन

भारत-पाकिस्तान बंटवारे की लव स्टोरी ला रहे हैं इम्तियाज अली, शरवरी-वेदांग दिखेंगे साथ

इम्तियाज अली अक्सर अपनी फिल्मों के जरिए कहानियों को लोगों के सामने काफी खास तरीके से पेश करने के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर वो पीरियड ड्रामा लेकर वापस लौट रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाई थी, जिसमें पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में थे. उनकी इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है. अब एक बार फि दिलजीत दोसांझ इम्तियाज अली के साथ नजर आने वाले हैं.

इम्तियाज अली की आने वाले फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है, लेकिन ये पता चला है कि ये फिल्म भारत के बंटवारे के दौरान एक कपल की लव स्टोरी को दिखाएगी. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा नसीरुद्दीन शाह, शरवरी वाघ और वेदांग रैना नजर आने वाले हैं. हाल ही में शरवरी ने अपने बर्थडे पर इस फिल्म का हिस्सा होने की बात का खुलासा किया था, साथ ही एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट दिखाते हुए इम्तियाज अली को शुक्रिया भी अदा किया था.

बर्थ डे पर हुई अनाउंसमेंट

मिड डे की रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म में वेदांग और शरवरी लवर्स के तौर पर दिखेंगे. हालांकि, अभी फिल्म के लिए एक और लीड एक्ट्रेस की तलाश जारी है. शरवरी के बर्थडे के दिन ही फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है. इस पर एक्ट्रेस ने पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे बर्थडे पर ये अनाउंसमेंट होते देखना एक बेहतरीन सरप्राइज है. अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि इम्तियाज सर, जब से मैंने एक एक्टर बनने का सपना देखा है, तब से मुझे आपकी फिल्म में काम करने का सोचा था. इस फिल्म का हिस्सा बनाना बहुत सम्मान की बात है.

 

नहीं दिखेगा पाकिस्तान

फिल्म से जुड़े एक सोर्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू हो सकता है, जो कि 2026 के शुरुआती महीने में रिलीज हो जाएगी. साथ ही फिल्म को लेकर ये खबर भी सामने आ रही है कि फिल्म में भले ही भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को दिखाया गया है, लेकिन पाकिस्तान की कोई भी झलक फिल्म में नहीं दिखाई जाएगी. बल्कि केवल पाकिस्तान के नाम का जिक्र किया जाएगा. ये फिल्म प्यार, मोहब्बत और दिल टूटने की कहानी को दिखाने वाला है.

Related Articles

Back to top button