August 3, 2025 1:37 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
खेल

इंग्लैंड का ‘रवींद्र जडेजा’ चमकाएगा करुण नायर की किस्मत! मैनचेस्टर में दिखेगा 9 साल पुराना हैरतअंगेज खेल

इंग्लैंड की टीम का रवींद्र जडेजा. आप सोच रहे होंगे कि रवींद्र जडेजा तो टीम इंडिया के खिलाड़ी हैं, फिर वो इंग्लैंड के कैसे हो गए? तो यहां हमारा मतलब रवींद्र जडेजा से नहीं बल्कि उन्हीं के जैसे खिलाड़ी से है, जिसे मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह मिली है. कमाल की बात ये है कि इंग्लैंड का वो ‘रवींद्र जडेजा’ भारतीय खेमें में मौजूद करुण नायर की किस्मत चमकाने वाला है. मतलब इंग्लैंड में उसके होने का फायदा करुण नायर को मिलता दिख सकता है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 9 साल पहले भी दुनिया इंग्लैंड के ‘रवींद्र जडेजा’ और करुण नायर के बीच के किस्मत कनेक्शन को देख चुका है.

इंग्लैंड का ‘रवींद्र जडेजा’

अब सवाल ये है कि 9 साल पहले क्या हुआ था? और, ये इंग्लैंड का ‘रवींद्र जडेजा’ कौन है? इंग्लैंड के ‘रवींद्र जडेजा’ से हमारा मतलब लियम डाउसन से है, जो कि गेंद और बल्ले दोनों से भारत के रवींद्र जडेजा की तरह ही मिजाज रखते हैं. लियम डाउसन को इंग्लैंड की टीम में जगह 2017 के बाद मिली है. 8 साल बाद वापसी करने वाले लियम ने इंग्लैंड के लिए अब तक 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 84 रन बनाने के अलावा 7 विकेट उन्होंने चटकाए हैं.

उनके अगर फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड को आप देखेंगे तो समझेंगे कि हम उन्हें इंग्लैंड का रवींद्र जडेजा क्यों कह रहे हैं? लियम डाउसन ने 212 फर्स्ट क्लास मैच में 10731 रन 18 शतक के साथ बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 317 विकेट भी चटकाए हैं. लियम डाउसन, इंग्लैंड के रवींद्र जडेजा हैं, ये तो आप जान गए. अब जरा ये भी जान लीजिए कि उनकी वजह से करुण नायर की किस्मत मैनचेस्टर में कैसे चमक सकती है. दरअसल, इसके प्रमाण पहली बार 2016 के चेन्नई टेस्ट में देखने को मिले थे. टेस्ट डेब्यू के बाद पहली दो पारियों में 4 और 13 रन बनाने वाले करुण नायर ने तीसरी पारी में नाबाद 303 रन ठोक दिए थे. ये वही टेस्ट था, जिसमें लियम डाउसन का डेब्यू हुआ था.

लियम के होने से चमकेगी करुण नायर की किस्मत!

चेन्नई में खेले उस टेस्ट के बाद ये दूसरा मौका है जब लियम डाउसन भारत के खिलाफ उस मैच में नजर आएंगे, जिसमें करुण नायर खेल रहे होंगे. अब ऐसे में अगर मैनचेस्टर में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने पर करुण नायर का किस्मत से कनेक्शन होता दिखे तो हैरान मत होइएगा.

करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले पहले 3 टेस्ट की 6 पारियों में 131 रन ही बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 40 रन का है. लेकिन, मैनचेस्टर में इस आंकड़े में इजाफा हो सकता है. इंग्लैंड के रवींद्र जडेजा के आने से करुण नायर की फिर वही 9 साल पहले वाली हैरतअंगेज बैटिंग देखने को मिल सकती है.

Related Articles

Back to top button