August 3, 2025 2:13 pm
ब्रेकिंग
*प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द कौन हैं परमवीर सिंह, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा निकृष्ट, ATS पर फिर निकाली भड़ास
पंजाब

पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार, हालात देख कांप गए लोग

दीनानगर: दीनानगर के बाईपास के पास स्थित एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब बच्चों को लेकर जा रही ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल की एक निजी बस पलट गई। हादसे में बस में सवार छोटे-छोटे बच्चे बाल-बाल बच गए।

जैसे ही बस पलटने की खबर फैली, बच्चों के माता-पिता घबरा गए और तुरंत मौके पर पहुंचकर अपने-अपने बच्चों की हालत के बारे में जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में कई स्कूली बच्चे सवार थे, लेकिन अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया।

उधर जब स्कूल बस पलटने की जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और बच्चों की हालत का जायज़ा लिया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रिंसिपल ने बताया कि मौसम खराब था और रास्ता भी संकरा था, जिस कारण बस पलट गई। उन्होंने दावा किया कि बस में सवार सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button