August 6, 2025 2:40 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
खेल

सबसे धीमा अर्धशतक जमाने के बाद विराट कोहली लोगों पर क्यों भड़के?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 6 विकेट से हराकर अपनी पिछली हार का बदला ले लिया है. इसी के साथ ही RCB ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस सीजन में RCB ने चार पर लक्ष्य का पीछा किया है और चारों में उसे जीत मिली है. खास बात यह है कि इस चारों मैंचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया है. दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. यह उनका आईपीएल में सबसे धीमा अर्धशतक था.

उन्होंने क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर 119 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. क्रुणाल पंड्या ने 47 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली. विराट कोहली की इस धीमी पारी पर फैंस उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं. जिस पर विराट कोहली भड़क गए और उन्होंने फैंस के सवालों का करारा जवाब दिया.

लोग भूलते जा रहे हैं… धीमा अर्धशतक लगाकर बोले कोहली

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि दिल्ली के खिलाफ चेज करना काफी मुश्किल था. पिच धीमी थी और हमारे तीन विकेट जल्दी गिर चुके थे. ऐसे में हमें एक बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की पिच पर रन बनाना मुश्किल था. हमने क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर पहले एक पार्टनरशिप की. मैंने उनके साथ सहयोगी की भूमिका निभाई. कोहली ने कहा कि स्कोरबोर्ड पर कुल रन, परिस्थितियां कैसी हैं, कौन से बॉलर गेंदबाजी करने वाले हैं, कौन से गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना मुश्किल होगा, इन सभी चीजों पर मैं ध्यान देता हूं. मैं कोशिश करता हूं कि मेरे सिंगल और डबल्स नहीं रूकें. बीच-बीच में बाउंड्री भी आती रहे. ताकि रन गति कम न हो.

RCB के स्टार बल्लेबाज ने कहा कि मुझे लगता है लोग टी20 क्रिकेट में साझेदारी बनाने या पारी को आगे तक ले जाने के महत्व को भूलते जा रहे हैं. धीमी पिच पर अगर आप स्ट्राइक रोटेट करना नहीं जानते तो यह आसान नहीं होगा. यही मेरा तरीका है. मैं अपने हिसाब से मैच को आगे बढ़ता हूं. दिल्ली के खिलाफ यह एक शानदार जीत थी. हम दबाव में थे, 26 पर 3 थे और फिर मैंने और क्रुणाल ने 119 रनों की साझेदारी की.

कोहली ने बनाया खास रिकॉर्ड

कोहली ने इस सीज़न में चार रन-चेज़ में कुल 245 रन बनाए हैं. इन मुक़ाबलों में उनका औसत भी 245 का है. दिल्ली के खिलाफ पहली बार वह लक्ष्य का पीछा करते हुए आउट हुए. कुल मिलाकर उन्होंने 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. कोहली के नाम अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

विराट ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अब तक कुल 1154 रन बना लिए हैं. यह सिर्फ एक आईपीएल रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि यह टी20 क्रिकेट रिकॉर्ड है. इसके अलावा विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में कुल 11वीं बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है. इससे पहले डेविड वार्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 बार 50+ रन बनाए हैं.

Related Articles

Back to top button