August 3, 2025 9:27 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
मनोरंजन

कैसे बनी थी अजय देवगन की सबसे पॉपुलर फिल्म ‘सिंघम’? आधी रात को करनी पड़ती थी शूटिंग

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अजय देवगन के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में ‘सिंघम’ भी शामिल है. इस फिल्म में पुलिसवाले का किरदार निभाकर अजय देवगन ने फैंस का दिल जीत लिया था और उन्हें फिर ‘बॉलीवुड का सिंघम’ भी कहा जाने लगा था. ये पिक्चर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. वहीं इसके बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. इसके लिए अजय को आधी रात को नहाना पड़ता था और शूट करना पड़ता था.

सिंघम का डायरेक्शन करने वाले मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इसके बनने के पीछे की पूरी कहानी शेयर की थी. उनहोंने बताया था कि इस फिल्म पर कब काम शुरू हुआ था और कितने महीनों में इसकी शूटिंग खत्म हो गई थी? इसके एक सीन के लिए रात के 3 बजे पूरी टीम सेट पर होती थी.

कैसे शुरू हुई थी ‘सिंघम’?

अजय देवगन की ‘सिंघम’ साउथ एक्टर सूर्या की इसी नाम से आई फिल्म का हिंदी रीमेक है. रोहित शेट्टी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया से एक बातचीत में सिंघम को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होनें बताया था, ”मैंने एक दिन अजय सर को कहा कि साथ में एक एक्शन फिल्म करेंगे तो उन्होनें कहा था तू बता कब करना है? कब करेंगे? मेरे पास तब एक डीवीडी पड़ी थी, मैंने लगाई और सिंघम (तमिल फिल्म) देखी. मैंने कहा ये तो कमाल की पिक्चर है. फिर मैंने इसके बारे में अजय सर को बताया. उन्होनें कहा बहुत अच्छा है. फिर पूछा कब करना है? मैंने कहा अभी करेंगे.” इसके बाद इस पर काम शुरू हो गया था.

रात को 3 बजे करनी पड़ती थी शूटिंग

रोहित शेट्टी ने आगे बताया था कि उन्होनें चार महीने में फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी थी. शूटिंग गोवा और मुंबई में हुई थी. इस दौरान रोहित ने ये खुलासा भी किया था कि जो सिंघम का टाइटल ट्रैक है वो रात को तीन बजे शूट किया गया था. इसमें अजय देवगन नहाकर पानी के बीच से निकलते हुए नजर आते हैं, वो सीन आधी रात को सर्दी में फिल्माया गया था.

सुपरहिट हुई थी ‘सिंघम’

सिंघम 22 जुलाई 2011 को रिलीज हुई थी. इसमें अजय के साथ काजल अग्रवाल ने लीड रोल किया था. वहीं विलेन के रोल में प्रकाश राज नजर आए थे. फिल्म 52 करोड़ के बजट में बनी थी और वर्ल्डवाइड 151 करोड़ रुपये कमाकर सुपरहिट साबित हुई.

Related Articles

Back to top button