August 5, 2025 11:49 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

Golden Temple को मिल रही धमकियों के बीच अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

अमृतसर: श्री दरबार साहिब को लगातार मिल रही धमकी भरी ईमेल्स के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार ये सभी ईमेल्स डार्क वेब के जरिए भेजी जा रही हैं, जिससे इनकी ट्रेसिंग बेहद मुश्किल हो गई है। अब तक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को लगभग 10 धमकी भरी ईमेल्स मिल चुकी हैं। धमकियों के बाद SGPC पूरी तरह सतर्क हो गई है। वहीं, पुलिस और साइबर सेल की टीमें भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रियता से जांच कर रही हैं।

क्या है डार्क वेब?
डार्क वेब इंटरनेट का वह हिस्सा होता है जहां कई कानूनी और गैर-कानूनी गतिविधियां होती हैं।
इंटरनेट का केवल 4% हिस्सा Surface Web होता है, जिसे हम रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं। बाकी 96% हिस्सा Deep Web और Dark Web में आता है।
डार्क वेब तक पहुंचने के लिए विशेष ब्राउज़र जैसे Tor Browser का उपयोग किया जाता है।
यह प्लेटफॉर्म Onion Routing Technology पर काम करता है, जो यूज़र्स की पहचान और आईपी एड्रेस को छुपा देता है। इस कारण, धमकी भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करना पुलिस और साइबर एजेंसियों के लिए बेहद मुश्किल हो गया है।

प्रशासन सतर्क
SGPC के अधिकारियों ने बताया कि वह मामले को लेकर पूरी तरह चौकस हैं और सुरक्षा को लेकर हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से ईमेल्स के स्रोत का पता लगाने की कोशिश जारी है।

Related Articles

Back to top button