August 3, 2025 8:17 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
देश

तिरुपति बालाजी मंदिर में दान में आए मोबाइल की ई-नीलामी, कैसे मिलेंगे?

आंध्र प्रदेश में टीटीडी (तिरुमला तिरुपति देवस्थानम) अपने भक्तों के लिए खास मौका लेकर आई है. तिरुपति बालाजी मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में हर साल हजारों भक्त उपहार स्वरूप मोबाइल फोन दान करते हैं, जिन्हें टीटीडी ने भक्तों के लिए नीलाम करने की योजना बनाई है. इन मोबाइल की ऑनलाइन नीलामी 4 से 5 अगस्त तक होगी. इसमें इस्तेमाल किए हुए और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त (73) मोबाइल फोन बेचे जाएंगे.

टीटीडी यानी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रबंधन करने वाला एक ट्रस्ट है. इसके अलावा टीटीडी पर कई अन्य मंदिरों के प्रबंधन की भी जिम्मेदारी है. तिरुपति बालाजी मंदिर में हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. यह भक्त अपनी श्रद्धा अनुसार, नकदी, सोने-चांदी, हीरे-मोती और अन्य कीमती सामान उपहार स्वरूप दान करते हैं. इनमें कुछ भक्त ऐसे भी, जो कि मंदिर में मोबाइल फोन का दान करते हैं.

दान में आने वाले मोबाइल की ई-नीलामी

टीडीपी ने दान में आने वाले मोबाइल को भक्तों के लिए नीलाम करने की योजना बनाई है. आंध्र प्रदेश राज्य सरकार के ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल के माध्यम से इन मोबाइल फोन की ई-नीलामी की जाएगी. ई-नीलामी में, कार्बन, एलवाईएफ, नोकिया, सैमसंग, लावा, आईटेल, लेनोवो, फिलिप्स, एलजी, सैंसुई, ओप्पो, पोको, एसर, पैनासोनिक, ऑनर, वन प्लस, ब्लैकबेरी, जियोनी, माइक्रोसॉफ्ट, आसुस, कूलपैड, एचटीसी, मोटोरोला, टेक्नो, इनफिनिक्स, रियलमी, हुआवेई, सेलकॉन, वीनो, माइक्रोमैक्स और अन्य मोबाइल फोन की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी.

ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

ई-नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक बोलीदाताओं का आंध्र प्रदेश सरकार के ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशनकरना अनिवार्य होगा. टीडीपी ने बताया कि भक्त ई-नीलामी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए टीटीडी की वेबसाइट www.tirumala.org पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही ई-नीलामी पोर्टल https://konugolu.ap.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. या फिर 0877-2264429 नंबर पर फोन कॉल कर सकते हैं.

मंदिर में आने वाले मोबाइल की ई-नीलामी से भक्त काफी खुश हैं. बड़ी संख्या में भक्तों के ई-नीलामी में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. मोबाइल की ई-नीलामी 4 से 5 अगस्त तक होगी, जिसमें कोई भी हिस्सा बन सकता है.

Related Articles

Back to top button