August 3, 2025 10:07 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
विदेश

गाजा को पूरा खाली करो! सेफ जोन में इजराइल ने बरसाए बम एक ही बार में 50 मरे

गाजा में इजराइल की बमबारी जारी है और इस बार ये बमबारी और भयानक हो गई है. इजराइली प्रधानमंत्री ने सीजफायर तोड़ने के बाद साफ कर दिया है कि इस जंग का अंत हमास का खात्मा और बंधकों की रिहाई से पहले नहीं होगा. इजराइल की सेना ने गाजा पर फिर से पूरा कंट्रोल जमा लिया है और फिलिस्तीनियों के लिए यहां कोई सुरक्षित जगह नहीं बची है.

अल जजीरा की खबर के मुताबिक इजराइल ने रविवार को अल-मवासी पर हमला किया, ये इलाकों में से एक जिसको अंतरराष्ट्रीय मानवीय क्षेत्र माना जाता है और युद्ध से बेघर हुए लोगों के लिए हमले से बचने का एकमात्र सैफजोन है. इस ताजा हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अल-मवासी एक ऐसा क्षेत्र भी है, जहां इजराइली बलों ने फिलिस्तीनियों को खाली करने का आदेश दिया है. जिसको अंतरराष्ट्रीय संगठन एथनिक क्लींजिंग के लिए उठाया जा रहा एक और कदम मान रहे हैं.

शिवर टेंटो में फिर आए लाखों लोग

अल-मवासी एक बहुत बड़ा निकासी क्षेत्र है, जंग के बाद जहां मुश्किल से ही कोई मानवी सुविधाएं उपलब्ध हैं. दक्षिण में राफा और खान यूनिस से भागे हजारों लोग भी अल-मवासी शिविर में ठूंस दिए गए हैं. इजराइल और अमेरिका पहले ही गाजावासियों को गाजा से निकालने और गाजा को अपने कंट्रोल में लेने की मंशा जाहिर कर चुके हैं.

18 मार्च को इजराइली युद्ध फिर से शुरू होने के बाद से शिविर में टेंटों पर हमले जारी हैं. बता दें कि अल-मवासी एकमात्र शिविर नहीं है जिसे निशाना बनाया दूसरे शिवरों पर भी हमले जारी हैं, साथ ही UNRWA और दूसरे आश्रयों को भी निशाना बनाया जा रहा है. अल जजीरा की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दो दिनों में इसी तरह के हमलों में 90 लोग मारे गए हैं.

एक वक्त का खाने भी नहीं

2 मार्च से इजराइल ने गाजा में फूट, फ्यूल और एड की एंट्री पर बैन लगा दिया है. मानवीय समूहो ने चेतावनी दी है कि खाना खत्म हो रहा है. ऑक्सफैम की नीति प्रमुख बुशरा खालिदी ने कहा, “बच्चे दिन में एक बार से भी कम खा रहे हैं और अपना अगले मील के लिए संघर्ष कर रहे हैं. गाजा में निश्चित रूप से कुपोषण और अकाल की स्थिति पैदा हो रही है.”

Related Articles

Back to top button