सुकमा के जगरगुंडा में 4 नक्सली गिरफ्तार, आईईडी प्लॉटिंग में थे शामिल

सुकमा: नक्सल प्रभावित सुकमा के जगरगुडां में सुरक्षाबलों के जवानों ने चार खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सभी नक्सली आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल थे. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सभी नक्सली विस्फोटक और आईईडी फिट करने में माहिर हैं. कई दिनों से फोर्स को इनकी तलाश थी. 23 जुलाई को ये फोर्स के हत्थे चढ़े.
बेदरे कैंप के पास आईईडी किया था प्लांट: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने आगे बताया कि चारों नक्सली 29 जून 2025 को बेदरे कैंप के पास आईईडी को प्लांट करने में शामिल थे. इनका मकसद फोर्स के जवानों को नुकसान पहुंचाना था. इस घटना के बाद से ये चारों नक्सली फरार चल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर सुकमा पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने इन्हें गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानकारी: सुरक्षाबलों के जवानों ने जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनमें तामु जोगा, पुनेम बुधरा, मड़कम भीमा और मिडियम आयुत शामिल है. सभी नक्सलियों की उम्र 23 से 25 वर्ष के बीच है. चारों नक्सली बोड़नगुड़ा गांव, बेदरे थाना जगरगुंडा क्षेत्र के निवासी हैं. इनके पास से एक टिफिन बम भी बरामद किया गया है. इन नक्सलियों से आगे की पूछताछ भी हुई है.
23 जुलाई को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोमेश वर्मा और सीआरपीएफ निरीक्षक राम प्रसाद के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. मुखबिर की सूचना पर ग्राम बोड़नगुड़ा के पास घेराबंदी कर इनको गिरफ्तार किया गया. चारों के खिलाफ थाना जगरगुंडा में विस्फोटक अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज है- किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा
नक्सलियों को कोर्ट में किया गया पेश: गिरफ्तार किए गए सभी नक्सलियों को दंतेवाड़ा के विशेष न्यायालय में पेश किया गया है. अदालत ने सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.सुकमा एसपी ने बताया कि क्षेत्र में फरार और कुख्यात नक्सलियों की तलाश की जा रही है. नक्सल समस्या के खात्मे की दिशा में सुरक्षाबल के जवान और जिला प्रशासन की टीम काम कर रही है.