August 3, 2025 6:27 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
दिल्ली/NCR

AAP के लोग कर रहे बीजेपी के काम की तारीफ… केजरीवाल पर मंत्री सिरसा का हमला

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए अरविंद केजरीवाल को भगोड़ा करार दिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल खुद यहां से भाग गए और उनकी पार्टी के लोग हमारे पास आए और कहा ‘आपकी सरकार ने दिल्ली के लिए काम किया है. हमारी सरकार में तो काम होता ही नहीं था हम लोग तो लड़ते ही रहते थे’.

मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि आप लोग लड़ने के लिए ही लाए गए थे. सिरसा ने कहा कि अगर आप पार्टी के लोग सामने से कहेंगे कि बीजेपी सरकार ने अच्छा काम किया है तो अरविंद केजरीवाल उन्हें पार्टी से बाहर निकाल देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड वो फाड़कर फेकेंगे ही.

‘AAP को काले टीके के रूप में रखा है’

इसके साथ ही तंज करते हुए मंत्री सिरसा ने कहा कि जब कोई अच्छा काम करता है तो नजरबट्टू भी चाहिए होता है. जब शादी ब्याह में कोई दुल्हन तैयार होता है तो उसे नजर से बचाने के लिए काला टीका भी लगाते हैं. इसी तरह वो (आप) हमारे काला टीका हैं. उन्होंने कहा कि अच्छे काम होने पर अगर नजर लगेगी तो नुकसान हो जाएगा इसलिए हमने आम आदमी के रूप में हमने काला टीका साथ में रखा है.

‘महिलाओं को जल्द मिलेंगे रुपए’

वहीं महिला सम्मान योजना को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी समिति इस पर काम कर रही है. यह केजरीवाल के 1000 रुपए नहीं है जो कभी किसी को नहीं मिला. मंत्री ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को जल्द ही उनका पैसा मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ झूठ बोला.

‘बीजेपी सरकार के 100 ऐतिहासिक’

इसके साथ ही बीजेपी सरकार के 100 दिनों को मंत्री सिरसा ने ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दिल्ली को बदलने और विकसित दिल्ली बनाने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिन रात काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में इतनी तेजी से काम नहीं हुआ जो 100 दिनों में हुआ है. उन्होंने कहा कि इन 100 दिनों में दिल्ली बदलती दिखी है. दिल्ली में काम करने वाली सरकार आई है.

‘100 दिन में वो काम हुए जो 10 साल में नहीं हुए’

उन्होंने कहा कि बहानेबाजी और लड़ाई झगड़े को छोड़कर बीजेपी सरकार सिर्फ काम पर फोकस कर रही है. उन्होंने कहा कि हर गटर की लाइन साफ कराई जा रही है. पानी की नई लाइनें डाली जा रही हैं. लोगों के घरों तक शुद्ध और साफ सुथरा पानी पहुंचाया जा रहा है जो पिछले 10 सालों से नहीं पहुंच रहा था. उन्होंने कहा कि तेजी से नई सड़कें बननी शुरू हो गई हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का हर विभाग जिम्मेदारी के साथ काम कर रहा है.

Related Articles

Back to top button