August 2, 2025 9:58 pm
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
सरगुजा संभाग

जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय की गरिमामयी उपस्थिति में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेखरपुर में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न

पत्थलगांव–/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेखरपुर में शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत जशपुर के अध्यक्ष  सालिक साय शामिल हुए। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीणजनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक सार्थक और प्रभावशाली बना दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में घनश्याम देहरी, शाला समिति अध्यक्ष योगेंद्र नायक, जनपद सदस्य कौशल्या चौहान, ग्राम पंचायत शेखरपुर की सरपंच हेमंती पैंकरा, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव, जितेंद्र देहरी, हीरा साय, परमा पैंकरा, चेतन जी, बालेश्वर चक्रेश, विद्यालय के प्राचार्य अनिल तिग्गा, शिक्षकगण संजय यादव, रवि शंकर निरज, राजू एक्का, शशिकला केरकेट्टा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ बनी आकर्षण का केंद्र



कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत गीत और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उपस्थित अतिथिगण अभिभूत हुए। गीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से बच्चों ने शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता जैसे विषयों को खूबसूरती से मंच पर प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि सालिक साय ने अपने संबोधन में कहा”राज्य सरकार शिक्षा को केवल एक सरकारी सुविधा नहीं, बल्कि समाज के विकास की आधारशिला मानती है। विष्णुदेव साय सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश का हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाए, बेहतर शिक्षक और संसाधन उसे उपलब्ध हों और वह अपने जीवन में आगे बढ़ सके।”उन्होंने विद्यालय की वर्तमान व्यवस्थाओं, शिक्षकों के प्रयासों और बच्चों के शैक्षणिक स्तर की सराहना की। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि विद्यालय को आगे भी आवश्यक संसाधनों और सुविधाओं के लिए हरसंभव सहायता दी जाएगी।

*शिक्षा के प्रति सामूहिक जागरूकता और सहभागिता का संदेश*
इस कार्यक्रम ने जहाँ बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया, वहीं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि शिक्षा केवल स्कूल तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button