August 6, 2025 9:37 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
उत्तरप्रदेश

किस मामले में हुई है मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की गिरफ्तारी, फरार मां अफशां अंसारी पर भी है आरोप

मुख्तार अंसारी के परिवार पर एक बार फिर पुलिस ने शिकंजा कसा है. मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से रविवार देर रात को उमर को अरेस्ट किया गया है. दरअसल, पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में उमर अंसारी पर एक्शन लिया है.

उमर अंसारी को अदालत में जाली दस्तावेज पेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला उनके पिता की जब्त की गई संपत्तियों को छुड़ाने के लिए दायर एक याचिका से जुड़ा है.

किस मामले में लिया गया एक्शन?

उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने अरेस्ट किया है. उमर अंसारी को क्यों गिरफ्तार किया गया है इसकी जानकारी गाजीपुर एसपी ने दी है. उन्होंने बताया, उमर ने अपनी मां अफशां अंसारी, जिन पर 50,000 रुपये का इनाम है और जो लंबे समय से फरार है, उनके जाली हस्ताक्षर करके जब्त की गई संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार किए. मोहम्मदाबाद थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

बयान के अनुसार उन दस्तावेजों पर कथित तौर पर उमर की मां अफशां अंसारी के जाली हस्ताक्षर हैं. जबकि अफशां लंबे समय से फरार है और पति की मौत के समय भी वो सामने नहीं आई थी. बयान में कहा गया, धोखाधड़ी की गतिविधि का पता चलने पर उमर अंसारी के खिलाफ मोहम्मदाबाद थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

अफशां अंसारी पर क्या हैं आरोप?

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी लंबे समय से फरार है. अफशां पर 13 मुकदमे दर्ज हैं. उस पर गाजीपुर जिले की पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. जमीन की खरीद फरोख्त, फर्जी तरीके से जमीन पर कब्जा कर आर्थिक लाभ लेने के अलावा सरकारी जमीन को रसूख के बल पर अपने नाम कराने जैसे कई मामलों को लेकर आफशां अंसारी पर मुकदमे दर्ज हैं.

वहीं, जहां अफशां अंसारी फरार है वहीं बेटे उमर ने उनके जाली हस्तारक्षर वाले दस्तावेज पेश किए हैं. इसी के चलते अब उन पर एक्शन लिया गया है.

Related Articles

Back to top button