छत्तीसगढ़
रायपुर में बंधक बनाकर मजदूरों से करवाया जा रहा था काम, विरोध करने पर दे देते थे नशे की दवाइयां

रायपुर: खरोरा स्थित मोजो मशरूम फैक्ट्री और उमाश्री राइस मिल में मजदूरों को बंधक बनाकर काम कराने का मामला सामने आया है। इनमें 10 से 12 साल के नाबालिग भी हैं। श्रम विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर यहां काम करने वाले 100 से अधिक मजदूरों और 50 बच्चों (जो 10 से 16 साल की उम्र के थे) को रेस्क्यू किया है। इन सभी को फिलहाल इनडोर स्टेडियम में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री संचालक नितेश तिवारी, विपिन तिवारी और विकास तिवारी पर मजदूरों को बंधक बनाने का आरोप है। मजदूरों ने बताया कि इन लोगों ने उन्हें सुपरवाइजर और पैकेजिंग के काम के लिए बुलाया था। मजदूरों का कहना है कि संचालकों ने उन्हें पिछले पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं किया है। उन्हें दिन में सिर्फ दो बार दोपहर तीन बजे और रात दो बजे, कच्चा खाना दिया जाता था।