August 3, 2025 1:12 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
मध्यप्रदेश

तीसरे सोमवार पर शिवमय हुआ उज्जैन, भगवान गणेश के स्वरूप में दिखे महाकाल, गुजरात-महाराष्ट्र से भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे

मध्य प्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे आज सावन के तीसरे सोमवार को भस्म आरती के दौरान हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी. भक्त बारिश के बावजूद बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे. बाबा महाकाल की पूजा रात 2:30 बजे से भस्म आरती से शुरू हुई. इस दौरान मंदिर परिसर जय महाकाल और जय भोले के नारे से गूंज उठा.

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु बारिश के बावजूद बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचे. भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का दूध, दही, घी, शक्कर और शहद से पंचामृत स्नान किया गया. इसके बाद बाबा महाकाल का भगवान श्री गणेश के स्वरूप में शृंगार हुआ. फिर महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई.

पंडित आशीष पुजारी ने बताया कि आज चतुर्थी का दिन होने के कारण बाबा महाकाल ने श्री गणेश के स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए, जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल के साथ जय श्री गणेश की गूंज से भी गुंजायमान हो गया.

गुजरात और महाराष्ट्र में आज से श्रावण की शुरुआत

पंडित आशीष गुरु ने बताया कि गुजरात और महाराष्ट्र में आज से श्रावण का पहला सोमवार माना जाता है. श्री महाकालेश्वर मंदिर की पूजा पद्धति में महाराष्ट्र के पंचांग का उपयोग किया जाता है. यही कारण है कि आज बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए गुजरात और महाराष्ट्र से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे हैं और बाबा महाकाल के दिव्या दर्शनों का लाभ ले रहे है.

3 स्वरूपों में दर्शन देंगे बाबा महाकाल

श्रावण भादो मास में बाबा महाकाल अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं. आज बाबा महाकाल की तीसरी सवारी धूमधाम से निकाली जाएगी. इस सवारी की विशेषता यह रहेगी कि आज जहां पुलिस बैंड सवारी में शामिल रहेगा, वहीं बाबा महाकाल पालकी में चंद्रमोलेश्वर, हाथी पर मनमहेश और गरुड़ पर शिव तांडव स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे. यह सवारी शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से शुरू होकर परंपरागत मार्ग से होती हुई रामघाट पहुंचेगी, जहां मां शिप्रा के जल से भगवान महाकाल का पूजन अर्चन किए जाने के बाद सवारी विभिन्न मार्गो से होती हुई मंदिर पहुंचेगी.

Related Articles

Back to top button