August 5, 2025 4:17 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
उत्तरप्रदेश

हिंदू नेता को मिली परिवार सहित बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

अमृतसर  : हिंदू नेता व शिव सेना टकसाली के राष्ट्रीय प्रधान बृज मोहन सूरी को अब आंतकियों से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अबकी बार उन्हें जिस विदेशी नंबर से फोन आया है उसका आगे का कोड अमेरिका का है और उन्हें व्हटसअप काल करने वाले ने कहा कि वो भारत आ चुके है और अब उसे नहीं छोड़ जाएगा। उन्होंनेमंगलवार सुबह एक वीडियो कॉल के माध्यम से शरारती तत्वों ने जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ना सिर्फ उनको जान से मारने की धमकी दी है, बल्कि उसके पूरे परिवार को बम से उड़ाने की भी चेतावनी दी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार उनको जान से मारने धमकियां मिल रही थी कि पिछली बार तो उन्हें व्हट्सअप काल के दौरान लाईव हथियार दिखाते हुए बृज मोहन सूरी को शीघ्र ही गोली मारने की धमकी दी गई। बृज मोहन सूरी ने इस गंभीर मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर को लिखित रूप से शिकायत भेजकर मामले से अवगत करवा दिया है और इस मामले की उच्च-स्तरीय जांच करवाने तथा परिवार की सुरक्षा की मांग की है। । इस धमकी के बाद से राजनीतिक और सुरक्षा तंत्र में हलचल मच गई है।

दूसरी ओर शिव सेना टकसाली, बजरंग दल व अन्य कई राष्ट्रवादी संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। संगठनों ने एक स्वर में कहा कि देश के सच्चे सेवकों को डराया नहीं जा सकता। वहीं ब्रिज मोहन सूरी ने केंदर सरकार, गृह मंत्रालय और खुफिया एंजेसियों से अनुरोध किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच करके इसके पीछे देश विरोधी चेहरों को बेनकाब किया जाए।

Related Articles

Back to top button