August 5, 2025 12:30 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर
देश

आवारा कुत्तों से शहर परेशान, बच्चे चुका रहे कीमत… रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

आवारा कुत्तों का आतंक शहर से लेकर गांव-देहात तक फैला हुआ है. जिसकी वजह से बच्चें हो या बुजुर्ग सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब आवारा कुत्तों के हमलों के अलावा रेबीज से होने वाली मौतों की घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए चिंता जताई है. आवारा कुत्तों की ओर से छोटे बच्चों को लगातार निशाना बनाने के मामले सामने आ रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक समाचार रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें बताया गया है कि देश के कई हिस्सों में आवारा कुत्तों के हमले और रेबीज की बिमारी से छोटे बच्चों की जान जा रही है. रिपोर्ट में यह चिंता जताई गई है कि ये घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही हैं.

समाचार रिपोर्ट में परेशान करने वाले तथ्य

जस्टिस जेबी पारदीवाला ने कहा कि यह अत्यंत चिंताजनक है कि हाल की समाचार रिपोर्टों में बताया गया है कि शहर आवारा कुत्तों की समस्या से जूझ रहा है, और सबसे बुरा ये है कि इसका सबसे बड़ा खामियाजा मासूम बच्चे भुगत रहे हैं. इस स्थिति के तथ्य न केवल परेशान करने वाले हैं, बल्कि तुरंत कार्रवाई की मांग भी करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को CJI की बेंच को भेज दिया है.

हाल ही में शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से आवारा कुत्तों के हमलों की कई चिंताजनक घटनाएं सामने आई हैं. इन हमलों के चलते रेबीज जैसी जानलेवा बिमारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिनका शिकार विशेष रूप से छोटे बच्चे और बुज़ुर्ग हो रहे हैं. हालात पहले से गंभीर होते जा रहे हैं, जिससे लोगों के अंदर डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है. शहरों में बढ़ती हुई भीड़ की वजह से जगह की कमी और शोर इन्हें हिंसक बना रहे हैं.

Related Articles

Back to top button