August 5, 2025 3:46 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
सरगुजा संभाग

विधायक गोमती साय ने आज अपने पत्थलगांव स्थित निवास/कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से जनता की समस्या को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए

जनता से संवाद कर समाधान निकालना ही हमारा संकल्प - गोमती साय

पत्थलगांव – विधायक गोमती साय ने आज पत्थलगांव स्थित निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों से आए नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं आवश्यकताओं को गंभीरता से सुना। जनदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा।

जनता की बातों को प्राथमिकता देते हुए विधायक श्रीमती साय ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की और प्रत्येक समस्या के त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनसेवा ही उनका मूल ध्येय है और आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से होना चाहिए।यही हमारा संकल्प है।

कार्यक्रम के उपरांत विधायक गोमती साय किलकिलेश्वर महादेव का आशीर्वाद लेने किलकिला धाम पहुँचीं, जहाँ उन्होंने भगवान शिव के दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।

विधायक श्रीमती गोमती साय ने कहा कि – हमारी कोशिश है कि हर नागरिक की आवाज़ सुनी जाए और हर समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से हो। जब जनता और जनप्रतिनिधि के बीच सीधा संवाद होता है, तभी सही मायनों में लोकतंत्र मजबूत होता है।

इस जनदर्शन के माध्यम से आम जनता को एक बार फिर विश्वास हुआ कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए एक मजबूत नेतृत्व और संवेदनशील जनप्रतिनिधि सदैव तत्पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button