August 5, 2025 5:49 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
धार्मिक

सूर्य पर शनि की टेढ़ी नजर…इन 5 राशिवालों को 30 दिनों तक फूंक-फूंककर रखने होंगे कदम !

सूर्य और शनि का संबंध ज्योतिष में एक जटिल विषय है. माना अत्याधिक प्रभावी हैं इनका होना जातक के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है. सूर्य और शनि का एक-दूसरे को देखना ज्योतिष में एक बहुत प्रभावी माना जाता है.

वैसे तो सूर्य और शनि पिता और पुत्र हैं लेकिन ज्योतिष की मानें तो दोनों एक-दूसरे के घोर शत्रु हैं. ज्योतिष में, सूर्य और शनि को एक-दूसरे के शत्रु ग्रह के रूप में भी देखा जाता है. ज्योतिष में, सूर्य को सात्विक, शुभ और प्रकाश का कारक माना जाता है, जबकि शनि को तामसिक और कठोर ग्रह माना जाता है, जो जीवन में संघर्ष और अंधकार पैदा करता है. अब ऐसे में दोनों का एक साथ होना या एक दूसरे पर दृष्टि डालना दोनों ही ज्योतिष के लिहाज से अच्छा नहीं माना जाता.

सूर्य पर शनि की टेढ़ी नजर

15 मई को सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश के साथ ही सूर्य पर शनि की व्रक दृष्टि पड़ेगी, जिसके प्रभाव कई राशियों के लिए आफत बन सकते हैं. हो सकता है कि सूर्य और शनि मिलकर कुछ राशियों पर कड़ा प्रहार करें . ऐसे में एक भी गलती भारी पड़ सकती है इसलिए 30 दिन तक संभलकर रहें.

30 दिन होंगे कष्टकारी

सूर्य पर शनि की वक्र दृष्टि 5 राशि वालों के लिए कष्टकारी हो सकती है. शनि के प्रभाव से बचने के लिए इन लोगों को 15 मई से आने वाले 30 दिनों तक फूंक-फूंककर कदम रखने होंगे.

वृषभ राशि

सूर्य और शनि दोनों ही राशियां प्रखर स्वभाव की हैं ऐसे में सबसे पहले बात करते हैं वृषभ राशि वालों की क्योंकि सूर्य इसी राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस युति के प्रभाव से इस राशि वाले जातकों का स्वभाव प्रखर हो सकता है. कोध्र की अधिकता से परिवार और रिश्तों में तीक्ष्णता आ सकती है. क्रोध पर नियत्रंण रखें.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को सूर्य-शनि के प्रभाव से स्वभाव में रूखापन देखने को मिलेगा. कष्ट- और निराशा भी रहेगी लेकिन संयम रखें क्योंकि ऐसा करने से समाज में आपकी स्तिथि बिगड़ सकती है.

मिथुन राशि

वहीं मिथुन राशि वाले जातकों पर सूर्य-शनि सख्त रहेंगे लिहाजा काम ज्यादा होगा और नतीजे बेहतर नहीं होंगे. लोगों पर निर्भर होने की बजाय खुद काम करते रहें, काम में कोई कोताही ना करें.

मकर राशि

मकर राशि वालों को इस समय अधिक संभलकर रहने की जरूरत होगी क्योंकि शनि आपको भ्रमित करेंगे,उकसायेगें आपका क्रोध बढ़ायेगें लेकिन आपको संयम रखना होगा. अगर कोई भी आर्थिक निर्णय लेगें तो नुकसान ही उठायेंगे.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के रिश्तों में कटुता आ सकती है अपनो से विछोह हो सकता है लेकिन गुस्सा ना करें, अधिक वाद-विवाद ना करें और भूलकर भी कोई आर्थिक निर्णय इनदिनों में ना लें, नहीं तो लेने के देने पड़ जायेंगे.

Related Articles

Back to top button