August 6, 2025 9:53 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

पंजाब में PRTC और पनबस को लेकर बड़ी खबर, महिलाओं के मुफ्त सफर के कारण…

चंडीगढ़: पंजाब में महिलाओं को दी जा रही मुफ्त बस यात्रा के चलते PRTC और पनबस पर करीब 1100 करोड़ रुपये का बकाया खड़ा हो गया है। राज्य में साल 2021 से महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जा रही है, जिसे मान सरकार के कार्यकाल में भी जारी रखा गया है।

मुफ्त यात्रा योजना के चलते अब तक कुल 840 करोड़ रुपये के बिल बने हैं, लेकिन इनमें से केवल 450 करोड़ रुपये की ही अदायगी हुई है। इस बारे में पंजाब रोडवेज, पनबस और PRTC कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन के प्रधान रेशम सिंह गिल के अनुसार, कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे वे कई बार चक्का जाम जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं। राज्य में हर महीने महिलाएं लगभग 58 से 70 करोड़ रुपये तक की मुफ्त बस यात्रा करती हैं, और पूरी राशि की अदायगी न होने के कारण PRTC और पनबस पर कुल 1100 करोड़ रुपये का बकाया हो चुका है।

इसका असर प्रदेश के कई जिलों और गांवों के 70 से अधिक छोटे रूटों पर पड़ा है। इस संबंध में पंजाब सरकार का कहना है कि महिलाओं के मुफ्त सफर से जुड़े सभी बिल और दस्तावेज वित्त विभाग को भेज दिए गए हैं और जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं, परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का कहना है कि जैसे ही भुगतान होगा, नई बसें खरीदी जाएंगी और खराब पड़ी बसों की मरम्मत के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं को भी पूरा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button